यदि आप कॉल करने वालों के लिए एक विशेष कॉलर Tune प्ले करना चाहते है, तो एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट करना होगा. अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लेने और अपनी पहचान को व्यक्त करने का यह एक अच्छा तरीका है.
आपके मोबाइल में डिफॉल्ट ट्यून (ट्रिंग-ट्रिंग) की सुविधा उपलब्ध होती है, जिसे आसानी से बदला जा सकता है. लेकिन इसे बदलने का प्रक्रिया बहुत से लोगों को पता नहीं होता है. बहुत से लोग डिफॉल्ट ट्यून के अलावे अपनी मनपसंद गाने की Caller Tune लगाना आवश्यक समझते है. ऐसे में आप बिना किसी परेशानी के Caller Tune सेट कर सकते है.
Call करके Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
- सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल पैड को ओपन करे.
- और डायल पैड में 578785 नंबर को डायल करके कॉल करें.
- कॉल रिसीव होने के बाद अपना भाषा सेलेक्ट करें.
- फिर care customer वाले आपसे बोलेगा, की (इस नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने के लिए एक दबाए).
- और पसंदीदा गाना के नाम को बोलें.
- (पसंदीदा गाना का कॉलर ट्यून सेट करने के लिए), conform करने के लिए एक दबाए.
- कंफर्म करने के बाद कॉल कट जाएगा.
- कॉल कट होने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि (आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया पसंदीदा गाना आपके airtel sim पर सेट कर दिया गया है).
- इस प्रकार आप आसनी से एयरटेल कस्टमर के यहां Call करके Airtel सिम में Caller Tune लगा सकते हैं.
SMS करके Airtel सिम में Hello Tune कैसे लगाए
- सबसे पहले SMS app को ओपन करें.
- SMS app को ओपन करने के बाद message बटन पर क्लिक करें.
- फिर 543215 नंबर पर अपने मन पसंदीदा गाना के नाम को मैसेज करें.
- उसके बाद आपके सामने मन पसंदीदा गाना आ जाएगा उसे सेलेक्ट करके मैसेज करें.
- फिर आपके मोबाइल पर एक कंफर्मेशन message आएगा.
- मैसेज को कंफर्म करने के बाद अपने मनपसंद का गाना आपके मोबाइल के कॉलर ट्यून में सेट हो जाएगा.
इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से एयरटेल कॉलर कस्टमर सपोर्ट के यहां मैसेज करके अपने मनपसंद गाने का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं.
Airtel Thanks App से Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
- सबसे पहले Airtel Thanks App को ओपन करें.
- एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करने के बाद account ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर thanks benefits आइकन पर क्लिक करें.
- Thanks benefits आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Free Hello tunes के नीचे Set Now बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने मन पसंदीदा गाने को सेलेक्ट करें.
- फिर Set as Hello tunes बटन पर क्लिक करें.
- Set as Hellotunes बटन पर क्लिक करने के बाद set free hellotune बटन पर क्लिक करें.
- फिर All Callers पर क्लिक करके Watch Ad & Set Hellotune बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आते हैं तो आसान तरीके से Airtel Thanks App की मदद से Airtel सिम में Caller Tune लगा सकते हैं.
Wynk Music App से Airtel सिम में Caller Tune कैसे लगाए
- सबसे पहले wink music app को ओपन करें.
- फिर अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करके Done बटन पर क्लिक करें.
- Wynk Music App में explore करके अपने मन पसंदीदा गाने को सेलेक्ट करें,
- या Search Box में अपने मन पसंदीदा गाने के नाम को Search करें.
- गाने को सेलेक्ट करने के बाद hello tune आइकन पर क्लिक करें.
- Hello tune आइकन पर क्लिक करने के बाद activate for free बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Wynk Music App की मदद से एयरटेल सिम पर हेलो ट्यून लगा सकते हैं.
Airtel Sim में दूसरे की Caller Tune कैसे लगाए
- Airtel Sim में दूसरे की Caller Tune Copy करने के लिए सबसे पहले डायल पैड को ओपन करें.
- जिस भी नंबर का कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते हैं उस नम्बर को डायल पैड में दर्ज करें.
- नंबर दर्ज करने के बाद उसे कॉल करें.
- कॉल रिसीव करने से पहले Keypad आइकॉन पर क्लिक करके *9 press करें.
- फिर कॉल को कट कर दें.
- कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा.
- जिसमें आपको बताया की कॉपी की गई कॉलर ट्यून को आपके एयरटल मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट कर दिया गया है.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से एयरटेल सिम में किसी दूसरे का कॉलर ट्यून कॉपी कर सकते हैं.
- इस सभी सामान्य और सरल प्रक्रिया के माध्यम से, आप अपनी Airtel सिम पर Caller Tune सेट कर सकते हैं और अपने कॉलर्स को एक अनोखा अनुभव प्रदान कर सकते हैं।
Airtel में Caller Tune की Validity कैसे बढ़ाये।
एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून की वैलिडिटी मात्र 30 दिन के लिए होती है. यानी की एयरटेल सिम 30 दिन के बाद आपका कॉलर ट्यून expire हो जाता है.
- कॉलर ट्यून की वैलिडिटी फिर से Activated या Extend करने के लिए, सबसे पहले Wynk Music App को ओपन करें.
- Wynk Music App ओपन करने के बाद Hello tune आइकन पर क्लिक करें.
- हेलो ट्यून आइकन पर क्लिक करने के बाद Manage बटन पर क्लिक करें.
- Manage बटन पर क्लिक करने के बाद All Callers आइकन पर क्लिक करें.
- All Callers आइकन पर क्लिक करने के बाद Set Again आइकन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप एयरटेल सिम में expire कॉलर ट्यून की वैलिडिटी फिर से Activated कर सकते हैं.
Airtel में Caller Tune Deactivate कैसे करें
- Airtel में Caller Tune Deactivate करने के लिए सबसे पहले Wynk Music App को ओपन करें.
- Wynk Music App की Menu में Hello Tunes के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर आपके मोबाइल सिम में activate hello tune दिखाई देगी.
- यहां Manage बटन पर क्लिक करें.
- Manage बटन पर क्लिक करने के बाद All Callers आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Remove current Hello tune बटन पर क्लिक करके Airtel Sim में Caller Tune Deactivate कर सकते हैं.
इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से एयरटेल नंबर की caller tune को deactivate कर सकते हैं.
Airtel Caller Tune से जुड़े FAQs
एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे Wynk Music App को ओपन करें. और अपना मन पसंदीदा गाना को सेलेक्ट करें फिर Set Hellotune बटन पर क्लिक करके एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं.
हां, इसके लिए सबसे पहले Airtel Thanks App को ओपन करें. Airtel Thanks App के अकाउंट menu में क्लिक करके Free Hellotune के नीचे Set Now बटन पर क्लिक करके अपना मनपसंद सॉन्ग को सिलेक्ट करके Set Hellotune बटन पर क्लिक करके एयरटेल में कॉलर ट्यून फ्री में सेट कर सकते हैं.
एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए Wynk Music App को डाउनलोड करें.
एयरटेल कॉलर ट्यून का टोल फ्री नंबर 578785 है.
आप Wynk Music App की मदद से एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. Play Store से Wynk Music App ऐप डाउनलोड करें।
एयरटेल में फ्री में हेलो ट्यून सेट करने के लिए Airtel Sim Users, Play Store पर उपलब्ध Wynk Music Application का इस्तेमाल करते हैं.
Related Posts: