मोबाइल से WiFi पासवर्ड कैसे पता करें – जानिए सभी तरीके

वाई-फाई का पासवर्ड भूल जाना एक आम समस्या है. क्योंकि वाई-फाई पासवर्ड उपयोग हमेशा नही करते है. इसका उपयोग हम तभी करते है, जब नए मोबाइल डिवाइस या मोबाइल रिसेट करते हैं. जब हम किसी भी मोबाइल डिवाइस में एक बार वाई-फाई कनेक्ट करके उपयोग करते हैं, तो उस मोबाइल डिवाइस में वाई-फाई पासवर्ड सेव हो जाता है.

लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं होता है कि मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड कैसे निकाले. ऐसे में इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से आप बिना किसी परेशानी के मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते है.

मोबाइल के Setting से वाईफाई का पासवर्ड पता करें।

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल डिवाइस में Setting App को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन से Network and Internet आइकन पर क्लिक करें.
  • अब Internet विकल्प पर क्लिक करें.
  • फिर Save Network आइकन पर क्लिक करें.
  • आप जिस वाई-फाई का पासवर्ड देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
  • और SHARE पर टैप क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर QR code के नीचे उस वाईफाई का पासवर्ड दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से मोबाइल की setting App की मदद से Wi-Fi का पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल के Notification Bar से वाईफाई का पासवर्ड पता करें

  • सबसे पहले मोबाइल के Notification Bar में जाएं.
  • Notification Bar में वाईफाई आइकन पर Long press करें.
  • जिस वाई-फाई का पासवर्ड पता करना चाहते हैं, उस वाई-फाई पर क्लिक करें.
  • अब Wi-Fi QR code आइकन पर क्लिक करके वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल के Notification Bar से वाई-फाई का पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Wi-Fi के QR code से वाई-फाई का पासवर्ड पता करें।

  • सबसे पहले मोबाइल डिवाइस के settings app को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन में Wi-Fi आइकन पर क्लिक करें.
  • आप जिस वाई-फाई का पासवर्ड देखना चाहते हैं, उस वाईफाई को सेलेक्ट करें.
  • और Wi-Fi QR code आइकन पर टैप करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस वाई-फाई का क्यूआर कोड दिखाई देगा और ठीक उसके ऊपर वाई-फाई का पासवर्ड दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Wi-Fi QR code की मदद से वाई-फाई का पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Note: सैमसंग, MI और कई कंपनियों ने अपने मोबाइल में QR कोड से वाई-फाई पासवर्ड को हटा दिया है. अतः गूगल लेंस के मदद से स्कैन कर वाई-फाई पासवर्ड पता कर सकते है.

Related Post:

FAQs

Q. मोबाइल से कनेक्ट वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

मोबाइल से कनेक्ट वाई-फाई का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल डिवाइस के सेटिंग में जाएं और Wi-Fi आइकन पर क्लिक करके वाई-फाई नेटवर्क सेलेक्ट करें. अब Wi-Fi QR Code विकल्प पर क्लिक करके पासवर्ड पता कर सकते हैं.

Q. वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें मोबाइल में?

मोबाइल में वाई-फाई का पासवर्ड पता करने के लिए मोबाइल डिवाइस के Notification Bar में Wi-Fi आइकन पर Long press करें और वाई-फाई नेटवर्क को सेलेक्ट करें. अब Wi-Fi QR Code विकल्प पर क्लिक करके पासवर्ड पता कर सकते हैं.

Q. अपने मोबाइल के वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें?

अपने मोबाइल के वाई-फाई का पासवर्ड पता करने के लिए Setting > Network and lnternet > lnternet > Saved Networks पर क्लिक करें. फिर वाई-फाई नेटवर्क को सेलेक्ट कर SHARE QR code पर क्लिक करके अपने मोबाइल के वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं.

Q. ऐसा कौन सा ऐप है जिससे Wi-Fi का पासवर्ड पता कर सकते हैं?

WiFi Password Viewer ऐप की मदद से आप मोबाइल डिवाइस के Saved Wi-Fi और वर्तमान में जुड़े हुए Wi-Fi नेटवर्क का पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Q. क्या मैं अपने एंड्रॉइड फोन पर अपना वाईफाई पासवर्ड देख सकता हूं?

हाँ, अपने मोबाइल भोने से वाईफाई पासवर्ड देख सकते है. लेकिन इसके लिए मोबाइल सेटिंग में जाकर वाईफाई पर क्लिक पासवर्ड देख सकते है.

Leave a Comment