हम सभी जानते हैं कि आज के टाइम में मोबाइल फोन हमारी लाइफ का एक अटूट हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी इतनी प्रोग्रेस पर चल रही है कि स्मार्टफोन में भी रेगुलर अपडेट आना एक नॉर्मल सी बात हो गई है और इन अपडेट्स के जरिए हम अपने एंड्रॉयड फोंस की परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी में बहुत अच्छा इंप्रूवमेंट कर सकते हैं। मोबाइल कंपनी जो नए-नए updates भेजती है उसके जरिए हमारे मोबाइल फोन के फीचर्स भी एडवांस होते हैं साथ ही साथ यह नए अपडेट्स एंड्राइड मोबाइल्स की स्पीड, सेफ्टी को भी इंप्रूव करता है।
जब मोबाइल का अपडेट आता है, तो वह हमे नोटिफिकेशन दिखाई देता है, जिसपर क्लिक कर अपडेट कर सकते है। लेकिन कई बा हमें Update Latter पर क्लिक कर देते है, ऐसे में मोबाइल अपडेट करने के लिए सेटिंग में जाना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में मोबाइल अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया जानेंगे, जो पहले से आसान होगा।
मोबाइल अपडेट करना क्यों है जरूरी
स्मार्टफोन कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए नोटिफिकेशन देती रहती है लेकिन, अगर आप इन नोटिफिकेशंस के जरिए अपने मोबाइल को अपडेट नहीं करते तो ऐसी कंडीशन में आपका मोबाइल हैक हो सकता है, अगर आपके मोबाइल फोन में कोई “बग” आ जाता है यानी कि वायरस आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में अपडेट के जरिए वह रिमूव हो जाता है, लेकिन अपडेट ना करने की वजह से मोबाइल में स्पीड और Safety से संबंधित दिक्कतें आ जाती हैं।
कंपनी आपके एंड्राइड मोबाइल में नए अपडेट्स इसीलिए भेजती है ताकि आप फोन को परफॉर्मेंस को अच्छा बनाने के फीचर्स को इस्तेमाल कर सके और अगर आप अपडेट नहीं करते तो आप उन फीचर्स का फायदा नहीं उठा सकते।
मोबाइल अपडेट करने का तरीका
मोबाइल अपडेट करने का बहुत आसान -सा तरीका होता है लेकिन, जब आप अपने मोबाइल को अपडेट करें, तो उसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार है जिसे आप ध्यान में रखते हुए अपना मोबाइल अपडेट करें ताकि आपसे कोई गलती ना हो:
स्टेप 1: मोबाइल में नोटिफिकेशन द्वारा कोई भी अपडेट आने के बाद जब आप अपने मोबाइल को अपडेट करें। उससे पहले आपको अपने डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए यानी कि आपके मोबाइल में जो आपकी जरूरी वीडियो, फोटोस और बाकी के डॉक्यूमेंट है उन्हें सुरक्षित जगह पर कॉपी करके रख लीजिए। जैसे कि आप अपनी डाटा को Google Drive में सेव कर सकते हैं।
Note: अगर आप मोबाइल का बैकअप नही भी रखते है, तो कोई परेशानी नही है। क्योंकि, ज्यादातर लोग, बिना बैकअप के ही मोबाइल अपडेट करते है. ये केवल आपके सेफ्टी के लिए जरुरी है।
स्टेप 2: मोबाइल अपडेट करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि आपका मोबाइल Sufficient चार्ज है या नहीं, क्योंकि अगर अपडेट के दौरान फोन बंद हो जाएगा तो आप अपडेट को प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे।
स्टेप 3: इंटरनेट कनेक्शन मोबाइल अपडेट के समय अच्छी स्पीड में होना और पूरा होना जरूरी है। और अगर आपका मोबाइल वाई-फाई कनेक्ट है तो यह और भी सही होगा। क्योंकि कंपनी के जरिए भेजी गई अपडेट का साइज ज्यादा भी हो सकता है, तो ऐसे में आपके पास मोबाईल डाटा पूरा होना जरूरी है।
स्टेप 4: कंपनी के जरिए भेजी गई अपडेट को चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट या सिस्टम अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
अब जो भी अपडेट की नोटिफिकेशन होंगे उसको आप यहां से देख सकेंगे और डाउनलोड करके अपने एंड्रॉयड मोबाइल में उसे अपडेट को स्टॉल कर पाएंगे।
स्टेप 5: अब अपडेट डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल पर क्लिक कर दे। अब आपका मोबाइल रीस्टार्ट मोड में चला जाएगा, अपडेट होने के ही आपका मोबाइल ओपन होगा।
ध्यान दे, इस प्रक्रिया के दौरान मोबाइल ओपन होने में समस्या से अधिक समय लग सकता है. इसलिए, परेशान न हो, और मोबाइल स्टार्ट होने का इन्तेजार करे, मोबाइल ओपन होने पर आपका अपडेट पूरा हो जाएगा।
एंड्राइड फोन में अपडेट्स के टाइप्स
एंड्रॉयड फोन में मोबाइल अपडेट के लिए दो तरह की अपडेट्स होती है:
पहले एप्लीकेशन अपडेट होती है जिसके जरिए आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में एप्लीकेशंस को अपडेट करते हैं जो की इंस्टॉल की हुई है, जिसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर या जिसके पास एप्पल का फोन है वह एप्पल प्ले स्टोर में जाकर मेन्यू से इन एप्लीकेशंस को अपडेट कर लेते हैं।
दूसरा होता है सिस्टम अपडेट जिसमें आपका पूरा मोबाइल फोन अपडेट होता है और जिसके जरिए आप एंड्रॉयड फोन के नए वर्जनस को अपने मोबाइल में अपडेट कर लेते हैं।
सॉफ्टवेयर अपडेट से होने वाले फायदे
- एंड्राइड मोबाइल को अपडेट करने से मोबाइल की सिक्योरिटी बढ़ती है और आपका मोबाइल का हैक होने का खतरा भी कम होता है।
- मोबाइल अपडेट करने से कंपनी द्वारा दिए गए नए फीचर्स को आप इस्तेमाल करके अपने काम को आसान कर सकते हैं। जैसे की अपडेट के तौर पर कंपनी मोबाइल में कमरे में इंप्रूवमेंट करती है, नए और अट्रैक्टिव वॉलपेपर भेजती है, मल्टीटास्किंग, कस्टमाइजेशन के ऑप्शन मिलते हैं।
- एंड्राइड मोबाइल की परफॉर्मेंस पहले से ज्यादा बेहतर हो जाती है। सॉफ्टवेयर को ऑप्शन के लिए अपडेट आने से फोन की स्पीड और पावर भी बढ़ती है।
- मोबाइल अपडेट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यह आपके मोबाइल फोन की बैटरी को और ज्यादा लॉन्ग लाइफ कर देता है और “बैट्री ड्रेन” जैसी प्रॉब्लम को भी सॉल्व कर देते हैं।
- अपडेट के जरिए वेब ब्राउज़र को अपडेट करके सेफ्टी बढ़ाई जाती है और पर्सनल इनफॉरमेशन जो आपके मोबाइल में होती है उसकी भी सेफ्टी में हेल्प मिलती है।
उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, तथा मोबाइल अपडेट के दौरान जो सावधानी रखना चहिए, उसे भी आप में रखेंगे। अगर कोई प्रश्न अभी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे।
सम्बंधित पोस्ट: