एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकालें: जाने 4 आसान तरीका

एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालना एक साधारण प्रक्रिया है जो अपने मोबाइल के माध्यम से आपके कॉल की जानकारी प्राप्त करने में मदद करता है. यह जानकारी आपके कॉल पैटर्न, कॉल संपर्क, या अन्य महत्वपूर्ण उपयोगी डेटा की जानकारी को आपके समीप पहुंचने में मदद करता है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से, Airtel Call Details कैसे निकालें की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे उपलब्ध कराया गया है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.

एयरटेल,भारत में सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनियों में से एक है. जो अपने यूजर्स को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों फोन के लिए कॉल लॉग हिस्ट्री पता करने की सुविधा प्रदान करता है. एयरटेल कॉल डिटेल्स या कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे जो बिना समय गवाए एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालने में मदद करेगा.

Airtel thanks app से call details कैसे निकालें

  • सबसे पहले Airtel thanks app को play store या App store से download करके Open करें.
  • अब Airtel Mobile Number को दर्ज करें.
  • Note: उस नंबर को दर्ज करें जिसका आप कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं.
  • होम स्क्रीन पर Call Manager आइकन पर क्लिक करें.
  • फिर Airtel thanks app में Phone Call Logs के access को Allow करें.
  • अगर आपके मोबाइल में दो एयरटेल सिम कार्ड लगे हैं, तो उसे सिम को सेलेक्ट करें जिसका आप कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं.
  • और ‘continue’ दबाएं.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर एयरटेल सिम का call history (कॉल इतिहास) दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से airtel thanks app की मदद से एयरटेल सिम का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Message से Airtel call details कैसे निकालें

  • सबसे पहले message app को ओपन करें.
  • अब एयरटेल सिम के नंबर से 121 नंबर पर एक मैसेज भेजें.
  • मैसेज में EPREBILL<Space (खाली जगह)>Month’s Name (महीने का नाम)<Space (खाली जगह)> Email ID दर्ज करके एक Message भेजें.
  • महीने के नाम में उस महीने के नाम को दर्ज करें जिस महीने का कॉल डिटेल्स देखना चाहते हैं.
  • और Email ID में वह ईमेल आईडी दर्ज करें, जिस पर आप एयरटेल सिम के कॉल डिटेल्स का PDF को प्राप्त करना चाहते हैं.
  • जल्द ही आपके मोबाइल पर कस्टमर केयर 121 नंबर से एक मैसेज आएगा,
  • जिसमें आपके मोबाइल नंबर के लिए (महीने का नाम) का ई-बिल आपके ईमेल पते पर भेजा गया है: (आपका ईमेल). आपका ई-बिल पासवर्ड है (……..).
  • मैसेज में से पासवर्ड को कॉपी करें.
  • अब gmail app में दर्ज किए गए email id को ओपन करें.
  • एयरटेल कंपनी के द्वारा भेजा गया ईमेल को ओपन करें.
  • ईमेल में एयरटेल कंपनी के द्वारा भेजे गए PDF को डाउनलोड करके ओपन करें.
  • PDF ओपन होने से पहले आपको एक Password दर्ज करना होगा.
  • अब एयरटेल कंपनी 121 नंबर के द्वारा भेजे गए message में से Copy किया हुआ Password को paste करके PDF को ओपन करें.
  • PDF में आपके एयरटेल मोबाइल नंबर के दर्ज दर्ज किए गए महीने का सभी कॉल हिस्ट्री मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से message App से एयरटेल मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं.

Online Airtel call details कैसे निकालें

  • सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  • वेबसाइट में एयरटेल नंबर को दर्ज करके login करें.
  • अब वेबसाइट में call manager आइकॉन पर क्लिक करके एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.
  • इस प्रकार आप Online एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Customer Care से Airtel call details कैसे निकालें

  • सबसे पहले dial pad को ओपन करके 121 केयर कस्टमर नंबर को डायल करके कॉल करें.
  • Note: जब आप SMS के जरिए कॉल हिस्ट्री को प्राप्त नहीं कर पाए ,तभी केयर कस्टमर के यहां कॉल करें.
  • केयर कस्टमर के अधिकारी से बात करने के लिए कॉल में बताई जा रहे सभी स्टेपों को फॉलो करें.
  • जब आपका कॉल केयर कस्टमर के आधिकारि के यहां transfer किया जाएगा
  • तब आप, SMS के जरिए कॉल हिस्ट्री निकालने में हुई परेशानी को बताएं.
  • केयर कस्टमर अधिकारी आपके डिटेल्स को verify करेंगे और आपको एयरटेल के कॉल डिटेल्स प्राप्त करने की जानकारी प्रदान करेंगे.
  • इस प्रकार आप केयर कस्टमर के यहां कॉल करके भी एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं.

Alert: इस आर्टिकल में दी गई airtel call details kaise nikale का सभी जानकारी केवल जानकारी प्रदान करने के उद्देश्यों के लिए है, कृपया इसका गलत उपयोग न करें. अन्यथा आपको दंड भुगतना पड़ सकता है या गलत उपयोग करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Airtel सिम में Caller Tune कैसे Set करें
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें

FAQs

Q. क्या मैं Airtel Thanks app में कॉल हिस्ट्री चेक कर सकता हूं?

हां, इसके लिए Airtel Thanks app को ओपन करें अब होम स्क्रीन में call manager आइकन पर क्लिक करके एयरटेल सिम का कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.

Q. मैं एयरटेल थैंक्स ऐप में अपनी कॉल डिटेल कैसे देख सकता हूं?

सबसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें फिर होम स्क्रीन में दिए गए call manager आइकन पर टैप करके एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल्स देख सकते हैं.

Q. मैं एयरटेल के 6 महीने की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

एयरटेल नंबर के 6 महीने की कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने के लिए आप 121 नंबर पर महीने के नाम के साथ एक मैसेज करें. जिसकी पूरी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े.

Q. मैं अपने एयरटेल सिम डिटेल की जांच कैसे कर सकता हूं?

एयरटेल सिम का डिटेल्स प्राप्त करने के लिए फोन के डायल पैड में USSD कोड *121# डायल करके एयरटेल सिम का सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं.

Q. एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल हिस्ट्री करने के लिए कौन सा ऐप है?

एयरटेल कंपनी की ऑफिशल ऐप airtel thanks app की मदद से एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं.

Q. एयरटेल नंबर का कॉल हिस्ट्री कितने दिनों तक निकाल सकते है?

आप एक बार में एक महीने से लेकर अधिकतम लास्ट मात्र 6 महीनो की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Leave a Comment