यदि आपके पास एयरटेल कंपनी का प्रीपेड या पोस्टपेड सिम है. और आप जानना चाहते हैं कि आपका एयरटेल सिम की बैलेंस की वैलिडिटी कब खत्म होने वाली है, तो हम आपको इस आर्टिकल में एयरटेल रिचार्ज चेक करने का 7 आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में दिए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
Airtel USSD Code से एयरटेल रिचार्ज चेक करें
यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आप एयरटेल सिम का बैलेंस वैलिडिटी चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए कीपैड फोन में*121# डायल करें. और कॉल करें कॉल पूरा होने के तुरंत बाद ही आपके कीपैड फोन के में एसएमएस द्वारा एयरटेल रिचार्ज बैलेंस वैलिडिटी की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से एयरटेल यूएसएसडी कोड से रिचार्ज बैलेंस की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।
एयरटेल थैंक्स ऐप से एयरटेल रिचार्ज चेक करें।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में airtel thanks app को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड करें।
- एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करें और 10 डिजिट का एयरटेल नंबर दर्ज करके ऐप में दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP पर क्लिक करें और ओटीपी दर्ज करें।
- ऐप के होम स्क्रीन में Prepaid Tab में क्लिक करें।
- अब आपके सामने रिचार्ज पैक का डैशबोर्ड ओपन होगा।
- उस डैशबोर्ड में रिचार्ज से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल वेबसाइट से एयरटेल रिचार्ज चेक करें
- ब्राउज़र में एयरटेल सर्च करें।
- अब एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब अकाउंट ऑप्शन पर टैप करें. और एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अब आपके एयरटेल पैक के सभी जानकारी दिखाई देगी।
- इस प्रकार आप आसानी से एयरटेल वेबसाइट एयरटेल रिचार्ज बैलेंस की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।
Customer Care Call से एयरटेल रिचार्ज के वैलिडिटी चेक करें
- सबसे पहले मोबाइल की डायल पैड को ओपन करें।
- अब Airtel Customer Care Number 121 पर कॉल करें।
- अपनी भाषा को सेलेक्ट करें। और केयर कस्टमर के बातों को फॉलो करते हुए अपने एयरटेल के रिचार्ज चेक करें।
- एयरटेल वेबसाइट से एयरटेल रिचार्ज चेक करें।
- सबसे पहले एयरटेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- होम स्क्रीन पर अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर एयरटेल नंबर और ओटीपी दर्ज करके अकाउंड बनाए।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर खाते का पूरा विवरण बैलेंस डाटा पर रिचार्ज हिस्ट्री जैसे सभी जानकारी दिख जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से एयरटेल वेबसाइट से एयरटेल रिचार्ज चेक कर सकते हैं।
SMS Alert एयरटेल रिचार्ज चेक करें
एसएमएस अलर्ट से रिचार्ज चेक करना बेहद आसान तरीका है और sms airtel message में आपके रिचार्ज का पूरा विवरण जैसे बैलेंस, डाटा, वैलिडिटी जैसी पूरी जानकारी उपलब्ध होती है। यह तरीका बिना इंटरनेट का कीपैड और स्मार्टफोन दोनों में काम करता है.
- SMS Alert एयरटेल रिचार्ज चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के एसएमएस ऐप को ओपन करें।
- फिर हाल ही में आए एयरटेल कंपनी के द्वारा आए मैसेज को ओपन करें और पाएं एयरटेल रिचार्ज वैलिडिटी की पूरी जानकारी।
- इस तरह आप आसानी से SMS Alert से एयरटेल रिचार्ज चेक कर सकते हैं।
एयरटेल टोल फ्री नंबर से एयरटेल रिचार्ज चेक करें
- एयरटेल टोल फ्री नंबर से एयरटेल रिचार्ज चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड ओपन करें।
- डायल पैड में एयरटेल टोल फ्री नंबर 12150 डायल करें।
- अब अपनी भाषा चुने. एयरलेट वैलिडिटी चेक करने के लिए कस्टमर के बातों को फॉलो करें और जानकारी प्राप्त करें।
- इस प्रकार आप आसानी से एयरटेल टोल फ्री नंबर से एयरटेल रिचार्ज चेक कर सकते हैं।
ऑटोमेटेड मैसेज से एयरटेल रिचार्ज की वैलिडिटी चेक करें
ऑटोमेटेड मैसेज से एयरटेल रिचार्ज के वैलिडिटी चेक करने का तरीका एकदम आसान है. क्योंकि ऑटोमेटेड मैसेज एयरटेल कंपनी के द्वारा तभी आता है जब आपका रिचार्ज खत्म हो जाएगा. यानी आप बिना किसी परेशानी का रिचार्ज खत्म होने के बाद ऑटोमेटेड मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs
एयरटेल में अपना मोबाइल रिचार्ज देखने के लिए मोबाइल में Airtel thanks App को Play Store से डाउनलोड करें. और App में एयरटेल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें और अपना मोबाइल रिचार्ज आसानी से देखें।
एयरटेल में मौजूद रिचार्ज चेक करने के लिए एयरटेल का केयर कस्टमर नंबर 121 या एयरटेल का टोल फ्री नंबर 12150 पर कॉल करें. और आसानी से एयरटेल में मौजूद रिचार्ज को चेक करें।
यदि आपने एयरटेल सिम में दो रिचार्ज अलग-अलग प्लान का किए हैं. और आप जानना चाहते हैं कि अभी कौन सा प्लान एक्टिवेट है. तो इसके लिए आप एयरटेल केयर कस्टमर नंबर 121 पर कॉल करें और एक्टिवेट प्लांट की जानकारी प्राप्त करें।
सम्बंधित पोस्ट: