ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप: कॉल रिकॉर्डिंग करना सीखे

आज के दौर में, मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग करना अत्यंत आवश्यक हो गया है. यह रिकॉर्डिंग, होने वाले विवादों या नियमों का उल्लंघन के खिलाफ प्रमाण प्रदान करता है. और कानूनी रूप से अपने आप को सुरक्षित रखने में मदद करता है. हालांकि कॉल रिकॉर्ड करने से पहले दूसरे व्यक्ति का सहमति लेना जरूरी होता है. लेकिन, कई बार खुद की सुरक्षा के लिए बिना अनुमति का कॉल रिकॉर्ड करना जरुरी पड़ जाता है.

कुछ कंपनी के मोबाइल में पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया होता है. लेकिन, वह कॉल रिकॉर्डिंग ऑटोमेटिक नहीं होता है. यानी, जब हमें किसी का कॉल रिकॉर्ड करना होता है. तब कॉल रिकॉर्डिंग को ऑन करना पड़ता है. साथ ही जब कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करते हैं, तो दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है कि मेरा कॉल रिकॉर्ड हो रहा है. हालांकि इस परेशानी को दूर करने के लिए कई सारी कंपनियां काम कर रही है. और कई सारे ऐप्स इस परेशानियों को दूर कर चुकी है. आइए ही कुछ कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के बारे में जानते है:

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप के लिए आवश्यक जानकारी

  • उच्च-गुणवत्ता रिकॉर्डिंग: कॉल रिकॉर्डिंग में का आवाज स्पष्ट होना अत्यंत आवश्यक है. इसलिए एक ऐसा ऐप का चुनाव करें, जिसमें HD गुणवत्ता के साथ रिकॉर्डिंग करता हो.
  • आसान इंटरफ़ेस: एक ऐसा कॉल रिकॉर्डिंग एप का चुनाव करें. जिसका उपयोग करना सरल हो और एप में दिए गए सभी इंटरफेस को आसानी से समझा और इस्तेमाल किया जा सके.
  • ऑटोमैटिक ऑपरेटर: एक ऐसा कॉल रिकॉर्डिंग एप का चुनाव करें जो हर कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करें.
  • सुरक्षा: एक ऐसा ऐप का चुनाव करें जो आपके कॉल बातचीत को सुरक्षित रखने में मदद करें.
  • बैकअप और क्लाउड स्टोरेज: कॉल रिकॉर्डिंग ऐप में बैकअप का स्टोरेज होना अनिवार्य है, ताकि डेटा हानि होने की स्थिति में भी आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहे.

इन सभी कॉल रिकॉर्डिंग विशेषताओं के साथ कौन-कौन से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप सबसे अच्छा है. के बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है.

Call Recorder: Cube ACR ऐप से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

ऑटोमेटिक कॉल रिकोडिंग ऐप में से सबसे लोकप्रिय ऐप Call Recorder – Cube ACR है. इस ऐप के जरिए आप बहुत तरीके का कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें वॉयस कॉल्स, वीडियो कॉल्स, और स्क्रीन वीडियो कॉल्स को रिकॉर्ड करने का फीचर शामिल है.

सबसे पहले Call Recorder – Cube ACR ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. अब एप के सभी परमिशन को Allow करें. होम स्क्रीन में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें. Recording सेक्शन में जाकर रिकॉर्ड कॉलिंग को देख सकते हैं. इस ऐप में किए गए कॉल का रिकोडिंग ऑटोमेटिक डाउनलोड होता है.

Call Recorder Automatic ऐप से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे करें

इस ऐप के जरिए भी आप ऑडियो कॉलिंग को क्लियर आवाजों में रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस ऐप में Beta प्रोग्राम भी उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स शामिल होकर ऐप का नए फीचर्स को उपयोग कर सकते हैं.

सबसे पहले Call Recorder Automatic ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. Storage, Recorded Audio, Manage Calls, Contacts और Battery Optimization सभी permission को Allow करें. और CONTINUE बटन पर टैप करें. अब आप जितना भी कॉल करेंगे, सभी कॉल इस ऐप में Automatic रिकॉर्ड होते जाएगा.

ACR Phone ऐप से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे करें.

इस ऐप के जरिए भी आप वॉइस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग जैसे विभिन्न प्रकार के कॉलिंग को रिकॉर्ड कर सकते हैं. पहले ACR Phone ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. आपके सभी Term And Condition को Accept करें.और इस ऐप को default phone ऐप के रूप में सेव करें. होम स्क्रीन में 3 डॉट पर क्लिक करें.

और ACR Phone ऐप की सेटिंग को ओपन करें. Call recording आइकन पर क्लिक करें.Call Recording Helper पर टैप करें. परमिशन को टिक ✅ करके Enable पर क्लिक करें. आप आप जिसे भी कॉल करेंगे. सभी कॉल का रिकोडिंग ACR Phone ऐप में ऑटोमेटिक Save हो जाएगा.

Automatic Call recorder ACR ऐप से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे करें.

इस ऐप की मदद से आप सिर्फ वॉइस कॉल को ही रिकॉर्ड कर सकते हैं. यूजर्स इस ऐप के जरिए High quality का वॉइस रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसलिए इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा सरल बनाया है. ताकि यूजर्स को उपयोग करने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े.

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. अब ऐप को ओपन करें. Storage, Record Audio, Contact, Overlay परमिशन को Allow करें. और GRANT पर टैप करें. अब आपके सभी कॉल का कॉल रिकोडिंग इस ऐप में ऑटोमेटिक से हो जाएगा.

Truecaller Call Recorder App ऐप से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे करें.

ट्रूकॉलर एप से आप उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड कर सकते है. और ज्यादातर रिव्यू सकारात्मक है. इसलिए इस ऐप का उपयोग करना Safe माना गया है. अगर इस ऐप की Disadvantage का बात करें तो यूजर्स ने बताया है कि कॉल रिकॉर्ड करते समय दूसरे व्यक्ति को पता चल जाता है कि मेरा कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है.

अगर इस ऐप के फीचर का बात किया जाए तो इस ऐप के जरिए किसी भी यूजर्स के कॉलिंग I’d नंबर का नाम ऑटोमेटिक पता कर सकते हैं. और मोबाइल में आने वाले स्पैम कॉल को भी आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. यूजर्स की माने तो इस ऐप को उपयोग करना बिलकुल Safe बताया गया है.

सबसे पहले ट्रूकॉलर एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. ट्रूकॉलर एप के सभी परमिशन को Allow करें. और ट्रूकॉलर की Term And Condition को Accept करें. अब ट्रूकॉलर ऐप में कॉलिंग नंबर से अकाउंट बनाएं. ट्रूकॉलर ऐप में रिकोडिंग को मैन्युअल ऑन करना होता है.

Related Posts:

Disclaimer: इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के दृष्टिकोण से है, हम किसी ऐप को प्रोमोट नही कर रहे है. यह जानकारी केवल Users के लिए है. आप अपने सुविधा एवं अनुभव के अनुसार ऐप्स का उपयोग कर सकते है.

FAQs

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने के लिए, अर्थात बिना दूसरे व्यक्ति को पता चल कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए Call Recorder Automatic ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. या दिए गए Download लिंक पर टैप करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. और एप के सारे परमिशन को Allow करके ऑटोमेटिक कॉल रिकॉड कर सकते हैं.

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना चाहिए?

कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए Call Recorder – Cube ACR ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए.या दिय गए Download लिंक पर टैप करके डाउनलोड करें. क्योंकि यह ऐप ऑटोमेटिक आपके कॉल को रिकॉर्ड कर देता है.

क्या कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कोई फ्री ऐप है?

जी हां, फ्री में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए चार बेहतरीन ऐप है. जिनमें से आप किसी एक को डाउनलोड करके फ्री में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं.फ्री में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए चार बेहतरीन ऐप निम्नलिखित है.
1. Call Recorder Automatic
2. ACR Phone
3. Call Recorder – Cube ACR
4. Automatic Call recorder ACR

Leave a Comment