डिलीट किया हुआ नंबर कैसे निकाले

मोबाइल आज के समय में सब की जरूरत बनता जा रहा है और ज्यादातर कांटेक्ट नंबर हम लोग अपने मोबाइल में सेव कर लेते हैं क्योंकि, सभी नंबर याद करना और डायरी में लिखना आज के टाइम में पॉसिबल नहीं है। अगर ऐसी स्थिति में आपका कोई जरूरी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाए, तो आप परेशान हो जाते हैं लेकिन, अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डिटेल में समझाएंगे की कौन-कौन से तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने उस जरूरी कांटेक्ट नंबर को वापस पा सकते हो। 

डिलीट नंबर को गूगल कांटेक्ट से रिकवर करना जाने

अगर आपका मोबाइल एंड्राइड है और आपके जितने भी कांटेक्ट सेव किए हैं वह गूगल अकाउंट में जाकर सींक किए हुए हैं तो, आप बिना किसी परेशानी के अपने डिलीट हुए जरूरी कांटेक्ट नंबर को रिकवर कर सकते हैं। क्योंकि, गूगल कांटेक्ट एक क्लाउड बेस्ड सर्विस है जो कि आपका एंड्राइड मोबाइल फोन की रेगुलर इनफॉरमेशन को अपडेट और ऐड करता रहता है।

डिलीट नंबर को रिकवर करे

  • गूगल कांटेक्ट रिकवर करने के लिए आपको अपने mobile में गूगल क्रोम के ब्राउज़र पर जाकर अपने गूगल अकाउंट पर जाना होगा।
  • अब यहां पर आपको Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको “contact” टाइप कर देना है, फिर contact, people and share वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Delete Number Recover kare
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने डिलीट कांटेक्ट को रिकवर करने के लिए Bin वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब जो कांटेक्ट आपका डिलीट था उस पर आप क्लिक करके रिकवर कर सकते हैं।
  • अब डिलीट हुआ नंबर वापस से आपकी फोन बुक में रिकवर होकर आ जाएगा।
Delete Number pata kare

Note: गूगल कांटेक्ट से आप तभी नंबर को रिकवर कर सकते हैं जब अपने अपने कॉन्टेक्ट्स को गूगल अकाउंट के साथ सिंक किया हो। यदि नहीं किया तो आप इस तरीके से कांटेक्ट को रिकवर नहीं कर पाएंगे।

एंड्रॉयड मोबाइल डिलीट नंबर कैसे निकाले

आजकल सभी एंड्राइड मोबाइल फोन में आपको बैकअप जैसा एडवांस फीचर मिल जाता है  जिसके जरिए आपके सभी एप्लीकेशंस और कॉन्टेक्ट्स जो भी आप अपने मोबाइल में सेव और डाउनलोड करते हैं। वह सब आपका बैकअप फीचर में सेव हो जाता है। आप अपने बैकअप से अपने जरूरी कांटेक्ट को रिकवर कर सकते हैं।

  • अपने एंड्रॉयड मोबाइल में सेटिंग्स वाले ऑप्शन में जाकर “Backup and Restore” या “Google” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने फोन की सेटिंग में प्रोफाइल टाइप पर क्लिक करें।
  • इस ऑप्शन से आप अपने कॉन्टेक्ट्स और एप्लीकेशन का बैकअप का ऑप्शन चुनकर उस date का बैकअप रिस्टोर कर सकते हैं, बस आपको यह याद रखना है की जो कांटेक्ट आप रिस्टोर करना चाहते हैं वह किस तिथि में आपके मोबाइल में था।
  • iPhone में आपको iCloud के ऑप्शन पर जाकर “Contacts” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इस प्रक्रिया से आप अपने बैकअप से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर को रिस्टोर करके दोबारा अपने फोन में सेव कर सकते हैं।
  • अगर आपने अपने iPhone में “कांटेक्ट सिंक” को ऑफ कर रखा है, तो आप ऐसी कंडीशन में  iCloud.com वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर अपने कॉन्टेक्ट्स को दोबारा डाउनलोड कर सकते है। 

डिलीट कांटेक्ट को सिम कार्ड से रिकवर करें 

हम अपने कॉन्टेक्ट्स को सिम के अंदर भी सेव कर लेते हैं, तो ऐसी कंडीशन में जो नंबर आपका सिम कार्ड में सेव है उनको आप इजी तरीके से रिकवर करके अपने डिलीट कांटेक्ट को वापस रिकवर कर सकते हैं। सिम कार्ड से कांटेक्ट नंबर को रिकवर करने का स्टेप- बाये- स्टेप तरीका इस तरह है: 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के सेटिंग के ऑप्शन में जाकर “कांटेक्ट एप” के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
  • इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन के “कांटेक्ट एप्लीकेशन की सेटिंग” में जाना है।
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको “Recycle bin” का ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है। 
  • यहा पर आपको 30 days recovery सेलेक्ट कर लेना है और 30 दिन के deleted contact आप recover कर सकते है।

ऐप का उपयोग कर डिलीट नंबर कैसे निकाले

अपने जरूरी कांटेक्ट, जो कि डिलीट हो गया है आप किसी दूसरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी रिकवर कर सकते हैं। कांटेक्ट रिकवर करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी एप्लीकेशंस मिल जाएगी जिसमें से जो बहुत खास है वह इस तरह है:

ये थर्ड पार्टी ऐप आपके जरुरी एक्सेस लेकर डिलीट नंबर निकालने का सुविधा प्रदान करते है। मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर बताए गए तरीका से ही अपना डिलीट नंबर रिकवर कर पाएँगे। इस पोस्ट में हमने सभी जरुरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको अभी भी कोई प्रश्न पूछना हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे।

सम्बंधित पोस्ट:

एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकालें
Airtel का नंबर कैसे निकाले
मोबाइल अपडेट कैसे करे
सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन
Gmail का Password कैसे पता करे
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें
जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें

Leave a Comment