मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं – 5 आसान तरीका जाने

आज के समय में Mobile हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और इन मोबाइल फोन को चलाने के लिए गूगल अकाउंट का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि यह Google Play Store, YouTube , Gmail, Calculator, Gallery, Google Browser, और Google Drive जैसी सभी गूगल सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है साथ ही गूगल के सभी App का उपयोग और गूगल के महत्वपूर्ण Services (सेवाओं) का उपयोग करने की अनुमति प्रदान करता है. और साथ में गूगल अकाउंट मोबाइल डिवाइस को सुरक्षित भी बनता है.

इस आर्टिकल में, मोबाइल से Google Account कैसे बनाया जाता है की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे जो बिना समय गवाए किसी भी मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाने में मदद करेगा.

मोबाइल में गूगल अकाउंट बनाने के लिए जरुरी जानकारी

  • एक स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • अपना नाम
  • अपनी जन्मतिथि
  • अपना लिंग (Gender)

गूगल अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन पर Search Box में Create Google Account सर्च करें.
  • Create Google account की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
  • अब Create Account पर टैप कर For myself पर टैप करें.
  • फिर अपना Name दर्ज करें.
  • और Google Account का Username दर्ज करें.
  • इसके बाद Password, Confirm password दर्ज करके Next पर टैप करें.
  • अब आपके सामने नया पेज Open होगा.
  • आप चाहे तो फोन नंबर और रिकवरी ईमेल एड्रेस भी दर्ज कर सकते हैं,
  • लेकिन यह जरूरी नहीं है क्यूकि यह optional है.
  • फिर अपना जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) सेलेक्ट करें.
  • और Next बटन पर टैप करें.
  • Terms of Service और Privacy Policy को पढ़ें.
  • और I Agree पर टैप करें.
  • अब आपके मोबाइल में Google Account बन जाएगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से किसी भी ब्राउज़र की मदद से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.

मोबाइल की Setting से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
  • होम स्क्रीन में Passwords & Accounts आइकन पर क्लिक करें.
  • अब Add Accounts पर क्लिक करें.
  • फिर Google आइकन पर क्लिक करें.
  • Create Account पर क्लिक करें.
  • और For my personal Use पर क्लिक करें.
  • फिर अपना नाम दर्ज करें.
  • अपना जन्मतिथि दर्ज करें.
  • और लिंग (Gender) सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें.
  • अब Gmail Address दर्ज करें और Next पर टैप करें.
  • फिर एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और Next पर क्लिक करें.
  • मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए Letters, Numbers और Symbol का उपयोग कर सकते हैं.
  • अपना गूगल अकाउंट को Review कर Next पर क्लिक करें.
  • Privacy And Terms को पढ़ें.
  • और I Agree पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल में गूगल अकाउंट बन जाएगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल के सेटिंग की मदद से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.

Gmail App से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले Gmail App को ओपन करें.
  • और Google आइकॉन पर टैप करें.
  • अब Create Account पर क्लिक करें.
  • और For my personal Use पर क्लिक करें.
  • फिर अपना नाम दर्ज करें.
  • अपना Date of Birth दर्ज करें.
  • और Gender सेलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें.
  • अब Gmail Address को Choose करें.
  • और Next पर टैप करें.
  • फिर एक Strong Password बनाएं.
  • Strong Password बनाने के लिए letters, numbers और symbol का उपयोग कर सकते हैं.
  • और Next पर क्लिक करें.
  • अपना गूगल अकाउंट को review (देख) कर Next पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Privacy And Terms को पढ़ें.
  • और I Agree पर टैप करें.
  • अब आपके मोबाइल में गूगल अकाउंट बन जाएगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Gmail App की मदद से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.

YouTube App से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं।

  • सबसे पहले YouTube App को ओपन करें.
  • You {Account} आइकन पर क्लिक करें.
  • और अकाउंट में + ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Create Account पर क्लिक करें.
  • और For my personal Use पर क्लिक करें.
  • फिर अपना नाम और अपना जन्मतिथि दर्ज करें.
  • और लिंग (Gender) सेलेक्ट करके Next पर टैप करें.
  • अब Gmail Address दर्ज करें और Next पर क्लिक करें.
  • फिर एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और Next पर टैप करें.
  • मज़बूत पासवर्ड बनाने के लिए अक्षर ,नम्बर और प्रतीक (Symbol) का उपयोग कर सकते हैं.
  • अपना गूगल अकाउंट को Review (समीक्षा) करें.
  • और Next पर टैप करें.
  • Google Account की सभी Privacy And Terms को ध्यान से पढ़ें.
  • और I Agree पर टैप करें.
  • अब आपके मोबाइल में YouTube App की मदद से गूगल अकाउंट बन जाएगा.
  • इस प्रकार बहुत आसानी से YouTube App की मदद से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.

Play Store से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले Play Store को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन में ऊपर अकाउंट आइकन पर क्लिक करें.
  • और Add account पर टैप करें.
  • Create Account पर क्लिक करें.
  • फिर For my personal Use पर क्लिक करें.
  • और अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • लिंग (Gender) सेलेक्ट करके Next पर टैप करें.
  • अब Gmail Address दर्ज करें
  • Next पर क्लिक करें.
  • फिर एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और Next पर टैप करें.
  • अपना गूगल अकाउंट को Review करें.
  • और Next पर क्लिक करें.
  • Google Account की Privacy And Terms को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
  • और I Agree पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल में Play Store की मदद से गूगल अकाउंट बन जाएगा.
  • तो ये रहे कुछ आसान से तरीके जिनकी मदद से आप कुछ मिनट में ही अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट बना सकते हैं.

सम्बंधित पोस्ट:

FAQs

Q. मोबाइल डिवाइस में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं।

मोबाइल ब्राउज़र में https://myaccount.google.com/?utm_source=sign_in_no_continue&pli=1 खोलें. Create Account पर टैप करें। नाम, ईमेल, उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, जन्मतिथि, लिंग दर्ज करें। फिर Next पर टैप करें. Google की Terms और Privacy Policy को पढ़ें और I agree पर टैप करें. अब आपका गूगल खाता बन जाएगा.

Q. अपने मोबाइल नंबर से गूगल अकाउंट कैसे पता करे?

अपने ब्राउज़र में http://accounts.google.com/signin/usernamerecovery वेबसाइट खोलें। Phone Number or Email बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें. Next पर टैप करें. इसके बाद आप देख सकते हैं कि आपके मोबाइल नंबर से कितने गूगल अकाउंट बने हैं.

Q. मोबाइल में दूसरा ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

पहले Gmail App को ओपन करें. अब Add Another Account पर क्लिक टैप करें. और Google पर टैप करें. अब Create Account पर क्लिक करें. और For my personal Use पर टैप करके अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, ईमेल पता और पासवर्ड टाइप करें और Next पर टैप करें. Google के सभी Terms और Privacy Policy को पढ़ें और i agree पर टैप करें। अब आपके मोबाइल में दूसरा ईमेल आईडी बन जाएगा.

Q. हम एक मोबाइल नंबर से कितना Gmail id बना कर सकते हैं?

आप एक नंबर से लगभग 2 से 10 जीमेल अकाउंट बना सकते हैं

Q. मेरा Google आईडी कितने मोबाइल डिवाइस में इस्तेमाल हो रही है, इसका पता कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले Gmail App में जाएं. अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करके Security पेज पर क्लिक करें. अब Your Devices पर क्लिक करके आप पता कर सकते हैं इस समय आपका गूगल अकाउंट कितने मोबाइल डिवाइस में login है.

Leave a Comment