मोबाइल का स्टोरेज खाली करें. जाने स्टोरेज क्लियर करने का 8 आसान तरीका

आजकल मोबाइल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है. क्योंकि मोबाइल हमारे जीवन का अधिकांश काम को आसान कर देता है. लेकिन मोबाइल में स्टोरेज है जो समय के साथ भर जाता है, और साफ करना जरुरी होता है. स्टोरेज खाली नही करने से मोबाइल हैंग होने लगता है. इसलिए आवश्यक है कि अपने मोबाइल का स्टोरेज समय के अनुसार खाली करते है. इसके सन्दर्भ में हमने कई आसान प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया है, जिससे आप स्टोरेज खाली कर पाएँगे.

मोबाइल में जल्दी स्टोरेज भरने का कारण

Cache Data और Junk Files: यह बेकार फाइल होता है, जो बिना किसी काम के मोबाइल की स्टोरेज में भरता रहता है.

ऑटो डाउनलोड फीचर: व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे एप्लीकेशन में ऑटो डाउनलोड फीचर से कई बार बिना किसी काम फाइल और फोटो डाउनलोड होता रहता है, जिससे स्टोरेज भर जाता है.

हाई क्वालिटी वीडियो या फोटो: हाई क्वालिटी वीडियो या फोटो डाउनलोड करने से भी स्टोरेज जल्दी भरता है.

Unused App: कई बार बिना काम के एप्लीकेशन डाउनलोड करने से भी स्टोरेज भर जाता है.

क्लाउड स्टोरेज का उपयोग न करना: यदि आप पुराने फाइल को लंबे समय तक रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज का उपयोग नही करते है, तो यह भी स्टोरेज भरने का काम करता है.

सभी ऐप का Cache Data क्लियर करें

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
  • और App Tab पर क्लिक करें.
  • अब See All Apps पर क्लिक करके किसी एक ऐप को सेलेक्ट करें.
  • और Storage & Cache फाइल पर टैप करके Clear Cache बटन पर क्लिक करें.

मोबाइल से डुप्लीकेट फाइल को डिलीट करें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से File by Google ऐप को डाउनलोड करें.
  • ऐप में ऊपर कॉर्नर साइट में 3 लाइन पर क्लिक करें.
  • अब Clean फाइल पर क्लिक करें.
  • Delete Duplicates में select file पर क्लिक करें.
  • अब डुप्लीकेट फाइल को सेलेक्ट करके Move trash पर क्लिक करें.

WhatsApp and Telegram Storage खाली करें

मोबाइल में स्टोरेज मैनेज करने के लिए WhatsApp and telegram Storage को खाली करना अत्यंत जरूरी है. क्योंकि यहां से आपका फोन का स्टोरेज सबसे ज्यादा भरता है.

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करके 3 डॉट पर क्लिक करें.
  • Storage and Data फाइल पर क्लिक करके Manage Storage पर क्लिक करें.
  • अब लंबे फाइल या चैट को सेलेक्ट करके फाइल सेलेक्ट करें और डिलीट करें.
  • इस प्रकार आसानी से व्हाट्सएप स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.

Note: टेलीग्राम से स्टोरेज खाली करने के लिए यही सेम तरीका को उपनाए. लेकिन टेलीग्राम में Manage Store के जगह पर Store Used फीचर पर क्लिक करें.

टेलीग्राम और व्हाट्सएप से ऑटो डाउनलोड्स फीचर को बंद करें

  • सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें
  • फिर थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं.
  • अब स्टोरेज पर क्लिक करें और मीडिया टैब में जाकर ऑटो डाउनलोड को ऑफ करें.
  • टेलीग्राम में ऑटो डाउनलोड्स फीचर बंद करने के लिए सेम तरीके को फॉलो करें.

मोबाइल में Unused Apps को हटाए

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
  • अब App Tab पर क्लिक करें.
  • फिर Unused App सेक्शन पर टाइप करें और Unused App को डिलीट करें.

क्लाउड स्टोरेज ऐप में अपनी फाइल का बैकअप लें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Google Photos ऐप डाउनलोड करें.
  • ऐप में सभी परमिशन देकर जीमेल आईडी से लॉगिन करें.
  • अब जीमेल आईडी पर क्लिक करके बैकअप ऑप्शन में जाएं.
  • और Turn On पर क्लिक करके बैकअप को Sync करें.
  • इस प्रकार आप गूगल फोटो क्लाउड स्टोरेज में अपनी फाइल का बैकअप ले सकते हैं।

मोबाइल में जंक फाइल हटाने के लिए Junk Cleaner Apps ऐप का उपयोग करें

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से File by Google एप्स को डाउनलोड करें।
  • ऐप के ऊपर कॉर्नर साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
  • और Clean File में Junk File पर क्लिक करके जंक फाइल को क्लियर करें।
  • इसके अलावा आप किसी भी Cleaner App का यूज्ड कर सकते हैं।

मोबाइल में Recycle Bin साफ करें

  • गैलरी में डिलीट किया गया फाइल को क्लियर करने के लिए गैलरी को ओपन करें.
  • और Recycle Bin आइकॉन पर क्लिक क्लिक करें.
  • फिर सभी Trash फाइल को सेलेक्ट करें.
  • अब Empty Bin पर क्लिक करें.
  • और Trash फाइल को डिलीट करें.

मोबाइल स्टोरेज फुल होने से बचाने का आसान तरीका

  • हर 7 या 10 दिनों के बाद Cache और Junk File को मोबाइल से क्लियर करें.
  • व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे ऐप्स में ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद रखें.
  • ज्यादा फोटो और वीडियो हो जाने के बाद उसे क्लाउड स्टोरेज में सेव करें. यानी गूगल फोटो ऐप में बैकअप ले.
  • मोबाइल में बहुत ज्यादा एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें.
  • मोबाइल फोन को समय-समय पर अपडेट करते रहें.

FAQs

Q. कौन-कौन से ऐप्स Junk Files क्लीन करने के लिए अच्छे हैं?

मोबाइल में Junk फाइल डिलीट करने के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित ऐप File by Google है जो कि खुद गूगल का ही एक ऐप है. यह ऐप Junk फाइल डिलीट करने के साथ-साथ और भी कई सारे फीचर देता है.

Q. बिना कुछ डिलीट किए अपने फोन की स्टोरेज कैसे साफ करें?

बिना कुछ डिलीट किया अपने फोन के स्टोरेज साफ करने के लिए फोन का कैश साफ़ करें. सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाएं वहां App टैब में क्लिक करें. फिर किसी एक ऐप को सेलेक्ट करें. और ऐप की स्टोरेज में जाकर Clear Cache पर क्लिक करें.

सम्बंधित पोस्ट:

मोबाइल अपडेट कैसे करेसेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन
मोबाइल से WiFi पासवर्ड कैसे पता करेंमोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करेंस्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे

Leave a Comment