व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है. व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स अपने दोस्त या रिश्तेदार के सदस्यों को निजी चैट, फोटो और वीडियो साझा करते हैं. इसके अलावा वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी साझा करते हैं. व्हाट्सएप पर लॉक लगाना बहुत जरूरी है. क्योंकि यह आपके निजी डेटा, वीडियो ,फोटो और संदेशों को सुरक्षित रखने में मदद करता है. अगर आपका फोन चोरी, गुम या फिर अनजान व्यक्ति के हाथों में चला जाता है, तो व्हाट्सएप लॉक आपके व्हाट्सएप के सभी महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
लेकिन अधिकतर व्हाट्सएप यूजर्स को व्हाट्सएप पर लॉक लगाने का सही तरीका पता नहीं होता हैं, जिससे यूजर्स को व्हाट्सएप में निजी डेटा, वीडियो ,फोटो और संदेशों को सुरक्षित रखने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए इस आर्टिकल में, व्हाट्सएप पर लॉक लगाने की प्रक्रिया को सरल भाषा में उपलब्ध कराया गया है. जिसे यूजर्स फॉलो करके व्हाट्सएप डेटा को सुरक्षित रख सकता है.
व्हाट्सएप पर लॉक लगाते समय ध्यान देखे
- पिन लॉक: एक मजबूत पिन लॉक का चुनाव करें जिसमें कम से कम 6 अंक होना चाहिए, और जिनका अनुमान दुसरे व्यक्ति ना लगा सके.
- पैटर्न लॉक: एक मजबूत पैटर्न को चुने जिसे आपके अलावा कोई ओर याद ना रख सके.
- पासवर्ड लॉक: एक मजबूत पासवर्ड का चुनाव करें जिसमें न्युनतम 8 अंक होना चाहिए जो अक्षर, अंक और सिंबल (Symbol) का बना होना चाहिए.
- फिंगरप्रिंट लॉक: अपने हाथ के पांच उंगलियों की फिंगरप्रिंट दें.
- फेस लॉक: फेस लॉक में अपने फेस को सही से दिखाएं.
WhatsApp पर पैटर्न लॉक कैसे लगाएं
- सबसे पहले मोबाइल में Play Store को ओपन करें.
- होम स्क्रीन के सर्च बॉक्स में App locker सर्च करें.
- अब App lock Application को Download करें.
- और Application को ओपन करें.
- अब App के होम स्क्रीन पर एक पैटर्न लॉक दर्ज करें.
- Note: WhatsApp App पर जिस पैटर्न लॉक को लगाना चाहते हैं, वही पैटर्न लॉक दर्ज करें.
- और Privacy Policy और User Agreement को एक्सेप्ट करके Agree and Start पर टैप करें.
- Privacy पेज में व्हाट्सएप ऐप के सामने lock आइकन पर टैप करें.
- और Permit पर क्लिक करें.
- अब App Usage Access में App lock पर क्लिक करें.
- और App lock को Permit usage access के सामने Access आइकन पर क्लिक करें.
- फिर से Permit पर क्लिक करें.
- और Display over other Apps में App lock ऐप को Permission दे.
- अब आपके मोबाइल के व्हाट्सएप ऐप में पैटर्न लॉक लग जाएगा.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से व्हाट्सएप में पैटर्न लॉक लगा सकते हैं.
Whatsapp पर पिन लॉक कैसे लगाएं
- Whatsapp पर पिन लॉक लगाने के लिए,
- पहले व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें.
- होम स्क्रीन में three dots मेनू पर क्लिक करें.
- और Setting पर टैप करें.
- अब Account आइकन पर क्लिक करें.
- और Two Step Verification पर टैप करें.
- अब Enable आइकन पर क्लिक करें.
- और 6 Digit का Pin दर्ज करें.
- Next बटन पर क्लिक करें.
- अब Email I’d दर्ज बॉक्स के ऊपर Skip पर क्लिक करके Done पर टैप करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से व्हाट्सएप पर पिन लॉक लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं
- व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक लगाने के लिए पहले मोबाइल की Setting में जाएं.
- होम स्क्रीन में Privacy आइकन पर क्लिक करें.
- और Privacy पेज पर टैप करें.
- अब App lock आइकन पर क्लिक करें.
- और प्राइवेसी को एक्सेस देने के लिए,
- App lock के सामने एक्सेस आइकन पर टैप करें.
- और Setting आइकन पर क्लिक करें.
- अब एक पासवर्ड दर्ज करें.
- Note: WhatsApp app पर जिस पासवर्ड को लॉक लगाना चाहते हैं, वही पासवर्ड दर्ज करें.
- अब ऐप लॉक पेज में व्हाट्सएप के सामने एक्सेस आइकॉन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप बहुत आसानी से व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं
- सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप ओपन करें.
- होम स्क्रीन में three dot मेनू पर क्लिक करें.
- और Setting पर टैप करें.
- अब Privacy आईकॉन पर क्लिक करें.
- और नीचे स्क्रॉल करें
- फिर Fingerprint पर क्लिक करें
- Fingerprint के सामने Enable आइकन पर टैप करें.
- Note: व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए पहले मोबाइल पर Fingerprint lock का Set-up करना होगा.
- मोबाइल पर फिंगरप्रिंट लॉक का Set-up करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.👇
- और अपना Fingerprint कंफर्म करें.
- फिंगरप्रिंट कंफर्म करने के लिए मोबाइल में दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर पर टच करें.
- फिंगरप्रिंट कंफर्म हो जाने के बाद Automatically lock में immediately आइकन पर टैप करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप पर फेस लॉक कैसे लगाएं
- सबसे पहले मोबाइल डिवाइस की सेटिंग में जाएं.
- होम स्क्रीन पर Apps आइकन पर क्लिक करें.
- फिर App lock पर क्लिक करें.
- और Turn On पर क्लिक करें.
- फिर अपने मोबाइल का पिन,पैटर्न या पासवर्ड लॉक दर्ज करें.
- और सभी ऐप को Unselect करके Use App lock पर टैप करें.
- अब व्हाट्सएप ऐप को Select करें.
- और ऊपर Setting आइकन पर क्लिक करें.
- और Face Unlock ऑप्शन पर टैप करें.
- और अपना फेस देकर वेरीफाई करें.
- फेस वेरीफाई हो जाने के बाद lock Setting पर क्लिक करें.
- “When device is locked or after exiting app” विकल्प पर टैप करें.
- अब आपके व्हाट्सएप ऐप पर फेस लॉक लग जाएगा.
- इस प्रकार अब बेहतर आसान तरीके से व्हाट्सएप पर फेस लॉक लगा सकते हैं.
WhatsApp पर लॉक लगाने के बाद ध्यान दे
WhatsApp पर लॉक लगाने के बाद , व्हाट्सएप लॉक का पिन, पैटर्न या पासवर्ड अपने दोस्तों या अनजान व्यक्ति को ना बताएं. अगर किसी कारण से आपके व्हाट्सएप का लॉक किसी को पता चल जाता है. लॉक को समय समय पर अपडेट करते रहें. ताकि व्हाट्सएप में आपके निजी डेटा, वीडियो,फोटो की सुरक्षा बनाए रखा जा सके.
Related Posts:
FAQs
व्हाट्सएप पर आप निम्नलिखित पांच प्रकार का लॉक लगा सकते हैं.
1. पैटर्न लॉक
2. पिन लॉक
3. पासवर्ड लॉक
4. फिंगरप्रिंट लॉक
5. फेस लॉक
App lock Application : ऐप लॉक एप्लीकेशन से आप व्हाट्सएप पर पैटर्न लॉक लगा सकते हैं.
WhatsApp पर Two Step Verification: व्हाट्सएप में दिए गए टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर से आप व्हाट्सएप पर पिन लॉक लगा सकते हैं.
मोबाइल डिवाइस की सेटिंग से: मोबाइल डिवाइस की सेटिंग से व्हाट्सएप पर आप पासवर्ड लॉक और फेस लॉक लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप ऐप से: व्हाट्सएप ऐप की मदद से आप पिन लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं.
व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए व्हाट्सएप को ओपन करें. होम स्क्रीन में थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करें, और सेटिंग पर टैप करें. फिर प्राइवेसी आईकॉन पर क्लिक करें. अब फिंगरप्रिंट आइकन पर क्लिक करके व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं.
“App Locker” App की मदद से व्हाट्सएप पर लॉक लगाया जाता हैं. “App Locker” एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Play Store को ओपन करके सर्च बॉक्स में “App Locker” को सर्च करके डाउनलोड करें और व्हाट्सएप पर लॉक लगाएं.