Airtel का नंबर कैसे निकाले: जानिए 12 सबसे आसान तरीका

क्या आपके साथ ऐसा हुआ है की जरूरत के समय आप अपना एयरटेल का नंबर भूल गए हो यानी आपको नंबर याद नहीं आ रहा हो, या फिर आपको अपना मोबाइल नंबर पता नहीं है.जी हां, मोबाइल का नंबर भूल जाना एक आम समस्या है, लेकिन चिंता न करें. इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे Airtelका नंबर कैसे पता करें?

आज के इस डिजिटल युग में हमलोग बहुत सी चीजों को Analyze करते हैं. जिसके कारण हमारा दिमाग कभी-कभी एयरटेल का नंबर भूल जाते है. इसलिए, आज मैं आपको 12 आसान तरीका बताऊंगा, जिससे आप अपना बिना किसी परेशानी से एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

USSD Code के उपयोग से Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में dial pad को ओपन करें.
  • अब *282# नंबर को डायल करके कॉल करें.
  • कॉल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर request screen लोड होगा.
  • कुछ देर Load होने के बाद Notification के जरिए आपको अपना एयरटेल नंबर स्क्रीन दिखने लगेगा.
  • अगर आपके मोबाइल में यह USSD Code काम नहीं करता है, तो निम्नलिखित USSD Code से भी एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.
  • Airtel number check-*282#
  • Airtel balance check-*123#
  • Airtel offer & number check- *121#
  • Airtel Unlimited packs check-*121*1#
  • Airtel data balance check- *121*2#
  • Airtel plan validity period check- *121#
  • Airtel talk time loan- *141# या *141*10#
  • Airtel hello-tune code check- *678#
  • Airtel last 5 call details check- *121*7#
  • Airtel PUK code check- *121*51#
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से USSD Code की मदद से Airtel का नंबर पता कर सकते हैं.

Customer Care को कॉल करके Airtel का नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में dial pad को ओपन करके 198 या 121 नंबर डायल करके कॉल करें.
  • अब आप अपनी सुविधा के अनुसार अपनी भाषा को चुने.
  • Care Customer से संपर्क करने के लिए कॉल में बताई जा रहे तरीके (Step) को फॉलो करें.
  • स्टेप फॉलो करने की थोड़ी देर बाद आपका कॉल Care Customer Service के यहां transfer किया जाता है.
  • अब आप केयर कस्टमर से अपने सिम कार्ड से जुड़ी कोई भी दिक्कत बता सकते हैं. जैसे कि सिम कार्ड का मोबाइल नंबर पता करना या सिम कार्ड का बैलेंस पता करना इत्यादि.
  • फिर केयर कस्टमर आपके द्वारा बताए गए सिम कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Care Customer के यहां कॉल करके Airtel Sim का नंबर पता कर सकते हैं.

SMS से Airtel का नंबर कैसे निकाले

  • SMS App से एयरटेल सिम का नंबर चेक करने लिए सबसे पहले dial pad को ओपन करें.
  • अब *121*9# नंबर को dial करके कॉल करें.
  • कॉल करने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर request running लोड होगा.
  • कुछ देर running process होने के बाद Notification के जरिए आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एयरटेल नंबर दिखने लगेगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से SMS के माध्यम से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

Airtel Thanks app की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले Airtel Thanks app को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन पर PREPAID के बगल में > (एरो) पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, नई पेज की स्क्रीन पर आपके मोबाइल के एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार अब बेहद आसान तरीके से Airtel Thanks app की मदद से एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं.

दूसरे को कॉल करके अपने Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • दूसरे को कॉल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए सबसे पहले dial pad को ओपन करें.
  • अब dial pad में उस व्यक्ति का नंबर डायल करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं.
  • नंबर डायल करने के बाद कॉल करें.
  • कॉल करते ही दूसरे व्यक्ति के फोन में आपके एयरटेल मोबाइल सिम का नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से दूसरे को कॉल करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

Settings App की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

सबसे पहले मोबाइल के setting में जाएं.

मोबाइल की setting में About phone आईकॉन में क्लिक करें.

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर About phone आईकॉन के Basic info में Phone Number (sim slot) के नीचे आपके एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा.

  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल की setting में जाकर अपने एयरटेल सिम के नंबर पता कर सकते हैं.

Truecaller app की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले Truecaller app को ओपन करें.
  • होम पेज पर profile पर क्लिक करें.
  • अब Complete your profile बटन पर क्लिक करें.
  • फिर फोन नंबर Section (सेक्शन) में आपके एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से true caller app की मदद से एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं.

WhatsApp App की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • सबसे पहले whatsapp app को ओपन करें.
  • अब हम स्क्रीन में ऊपर 3 डॉट मेनू (तीन बिंदु मेनू) पर क्लिक करके setting पर क्लिक करें.
  • फिर WhatsApp profile पर क्लिक करें.
  • व्हाट्सएप प्रोफाइल पर क्लिक करते ही phone सेक्शन में आपके एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से WhatsApp app की मदद से अपने एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं.

Note: इसी स्टेप को फॉलो करके आप WhatsApp business app से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं.

Facebook App की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • सबसे पहले Facebook App को ओपन करें.
  • होम स्क्रीन पर 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें.
  • अब setting & privacy में क्लिक करके setting बटन पर क्लिक करें.
  • फिर Advance and Visibility में जाकर Profile Details पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Contact Info में आपके एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से Facebook App की मदद से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

Gmail app की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • सबसे पहले Gmail app को ओपन करें.
  • आप अपना email id को सेलेक्ट करके google account पर क्लिक करें.
  • google account में Personal info पेज पर क्लिक करें.
  • personal info पेज में Phone सेक्शन में क्लिक करके अपने एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं.
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से gmail app की मदद से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

Telegram app की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • सबसे पहले Telegram app को ओपन करें.
  • होम पेज में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें.
  • 3 डॉट मेनू पर क्लिक करते ही ऊपर ही Top में आपके एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा.
  • या फिर setting बटन पर क्लिक करके आप अपनी एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं.
  • इस प्रकार बहुत ही आसानी से telegram app की मदद से भी अपने एयरटेल सिम का नंबर देख सकते हैं.

Paytm app की मदद से Airtel का नंबर कैसे निकाले.

  • सबसे पहले paytm app को ओपन करें.
  • होम पेज में profile पर क्लिक करें.
  • profile पर क्लिक करते ही ऊपर ही Top में आपके एयरटेल सिम का नंबर दिख जाएगा.
  • या फिर Profile Settings > (एरो) पर क्लिक करके Profile आइकन में क्लिक करके एयरटेल सिम का नंबर देख सकते है.
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से paytm app की मदद से भी अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं.
Airtel सिम में Caller Tune कैसे Set करेंGmail का Password कैसे पता करे
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करेंX

FAQs

Q. मैं अपना एयरटेल नंबर कैसे ढूंढ सकता हूं?

आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें . अब *282# नम्बर को डायल करके कॉल करें और अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करें.

Q. मैं मोबाइल में अपना Airtel सिम का नंबर कैसे जांच करूं?

मोबाइल से एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए मोबाइल सेटिंग में जाएं. अब About Phone में जाकर Basic info में Phone Number (sim slot) के नीचे आपको एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देगा.

Q. एयरटेल प्लान जांचने के लिए सबसे अच्छा नंबर कौन-सा है?

एयरटेल प्लान की वैधता की जानकारी प्राप्त करने के लिए USSD Code *123# को डायल पैड में डायल करके एयरटेल प्लान की वैधता प्राप्त कर सकते हैं.

Q. क्या अपने मोबाइल में एयरटेल सिम पता करने के लिए USSD Codes का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

हाँ, इसके लिए अपने मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें. अब *282# नम्बर को डायल करके कॉल करें और अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते हैं.

Q. क्या Care Customer की मदद से नंबर निकाला जा सकता है?

हाँ, केयर कस्टमर को कॉल करके भी आप अपना नंबर निकाल सकते हैं.

Q. क्या Airtel का कोई official app है, जिससे अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते हैं?

हाँ, आप Airtel Thanks App की मदद से अपने मोबाइल नंबर और एयरटेल नंबर का सभी Details पता कर सकते हैं.

Leave a Comment