IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर एक बहुत जरूरी यूनिक नंबर है जो हर एक मोबाइल फोन का अलग नंबर होता है। मोबाइल को बेचते या रजिस्टर कराते समय IMEI नंबर की ज़रूरत होती है. अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है, तो पुलिस IMEI नंबर के आधार पर मोबाइल को ब्लॉक कर आपके सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स एवं जानकारी को सुरक्षित रख सकती है।
इस नंबर का उपयोग चोरी होने पर FIR या फिर ट्रैक करने के लिए किया जाता है. प्रत्येक मोबाइल का IMEI अलग-अलग होता है, वही डुअल सिम वाले मोबाइल में दो IMEI होता है। आप अपने मोबाइल का यह नंबर मिनटों में प्राप्त कर सकते है। अगर आप अपने मोबाइल का IMEI करना चाहते है, तो उसकी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है, जिसे आपको फॉलो करना होगा।
सेटिंग से मोबाइल IMEI नंबर कैसे निकाले
- IMEI नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स के ऑप्शन में जाना है।
- About phone पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन की सारी जानकारी दिखाई देगा।
- अब आपको Status के विकल्प पर क्लीक करना है, नए पेज पर मोबाइल के अन्य जानकारी के साथ आपको IMEI नंबर भी दिखाई देगा।
- ध्यान दे, आपके मोबाइल के पीछे भी एक स्टीकर पर IMEI numbers होता हैं। इसके साथ मोबाइल बॉक्स के पिछले हिस्से या किनारे वाले हिस्से पर आईएमईआई नंबर की डिटेल होती है।
USSD कोड से मोबाइल का IMEI नंबर पता करे
- IMEI नंबर देखने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के DAILER बॉक्स में जाना है।
- डायलर में जाने के बाद आपको एक कोड *#06# डायल करना है।
- यहां पर दिए गए कोड को डायल करने के बाद आप अपने फोन में सिम स्लॉट का चयन कर कॉल करना है।
- अब आपके सामने मोबाइल IMEI नंबर आ जाएगा, जिसे आप नोट कर रख सकते है, या फिर इसका स्क्रीनशॉट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है।
गूगल अकाउंट से IMEI नंबर देखे
- आप अपना IMEI नंबर गूगल अकाउंट के जरिए भी देख सकते हैं, क्योंकि आपका फोन गूगल अकाउंट से जुड़ा हुआ होता है।
- इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर गूगल वेबसाइट खोल कर गूगल अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।
- अब आपको गूगल डैशबोर्ड पर जाकर एंड्रॉयड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जहां से आप अपने फोन की सारी जानकारी के साथ-साथ IMEI नंबर भी देख सकते हैं।
मोबाइल की बॉक्स और बैटरी पर IMEI नंबर देखे
- जब आपने अपना मोबाइल फोन खरीदा था तब आपके उस मोबाइल के बॉक्स पर भी आपको IMEI नंबर लिखा हुआ मिल जाता है।
- मोबाइल के बल पर भी आपको यह नंबर लिखा हुआ मिल जाता है।
- अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसकी बैटरी अलग की जा सकती है तो बैटरी के नीचे की तरफ भी आपको यह IMEI नंबर लिखा हुआ मिल जाएगा।
IMEI नंबर का उपयोग
- IMEI नंबर की खास बात यह है कि इस नंबर के जरिए आप अपने फोन को बिना किसी परेशानी के सही तरीके से बेच सकते हैं।
- अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए, तो ऐसी स्थिति में आपका फोन या इनफॉरमेशन का गलत इस्तेमाल ना हो, इससे बचने के लिए IMEI नंबर से फोन को ब्लॉक कर सकते हैं।
- जब आप अपने मोबाइल खोने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में जाकर दर्ज करवाते हैं, तो ऐसी स्थिति में भी आपके पास आपका IMEI नंबर होना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि इस नंबर से पुलिस को आपका फोन ढूंढने में परेशानी नहीं होती है।
- जब आप अपना मोबाइल बेचते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके पास IMEI नंबर जरूर होना चाहिए तभी आप अपना फोन बेच सकते हैं। और online फोन बेचते टाइम बिना IMEI नंबर के कोई आओक मोबाईल फोन नहीं खरीदेगा।
- IMEI नंबर के जरिए आप यह भी पहचान सकते हैं कि जो फोन आपको बेचा जा रहा है वह सही है या नकली है। क्योंकि, IMEI नंबर से आपका यह पता लगाना काफी आसान हो जाता है।
Note: IMEI नंबर उस फोन में होता है जिस फोन में सिम होता है। यानी अगर आपके फोन में दो सिम कार्ड है तो आपके फोन में दो IMEI नंबर मिल जाएंगे।
FAQs:
फोन का आईएमइआई नंबर निकालने के लिए पहले फोन के सेटिंग में जाना होगा, फिर अबाउट फोन के विकल्प पर क्लिक कर स्टेटस पर का चयन करना होगा. इसके बाद फोन के अन्य जानकारी के साथ आईएमइआई नंबर भी दिखाई देगा।
फोन चोरी हो जाने पर IMEI नंबर ढूढ़ने के लिए Find my Device पर जाकर ईमेल आईडी से लॉग इन करना होगा. फिर अपने मोबाइल को सेलेक्ट कर सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल का IMEI नंबर दिखाई देगा.
सम्बंधित पोस्ट: