आजकल के लोगों के दैनिक जीवन में मोबाइल फोन का उपयोग करने का भूमिका बन गया है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने दैनिक कार्य मोबाइल फोन का उपयोग करके पूरा करते हैं और मोबाइल में ईमेल कई दैनिक कार्यों को पूरा करने में एक प्रमुख हिस्सा है. लेकिन कभी-कभी हम अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं. तब अपने भूले हुए जीमेल आईडी के पासवर्ड को पुनः प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. लेकिन हमें पता नहीं होता है कि जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें.
जीमेल पासवर्ड पता करे
- सबसे पहले Gmail App को ओपन करें.
- फिर उस ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें जिसका पासवर्ड पता करना चाहते हैं.
- उसके बाद google account विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद security विकल्प page पर क्लिक करें.
- फिर password manager विकल्प में manage password पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें google.com पर क्लिक करें.
- फिर अपने मोबाइल का पासवर्ड (Pattern, PIN, Password) दर्ज करें.
- उसके बाद आपके सामने google.com का एक नया पेज ओपन होगा जिसमें ईमेल आईडी और पासवर्ड होगा.
- इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Gmail App से ईमेल आईडी का पासवर्ड देख सकते हैं.
Google Chrome App से ईमेल आईडी पासवर्ड पता करें
- Google Chrome app से ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें।
- सबसे पहले Chrome ब्राउज़र को ओपन करें.
- उसके बाद तीन बिंदु (3 डॉट) विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर settings बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद password manager विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर google.com बटन पर क्लिक करें.
- अब अपने मोबाइल का पासवर्ड (Pattern, PIN, Password) दर्ज करें.
- उसके बाद आपके सामने google.com का एक नया पेज ओपन होगा जिसमें ईमेल आईडी और पासवर्ड होगा.
- इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Chrome app से ईमेल आईडी का पासवर्ड देख सकते हैं.
Last Remembered Password से ईमेल आईडी का पासवर्ड पता करें
- सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें.
- सर्च बॉक्स में Sign in – Google Accounts सर्च करें.
- फिर Sign in – Google Accounts की ऑफिशल वेबसाइट पर आकर ईमेल आईडी दर्ज करें.
- Note: उस ईमेल आईडी को दर्ज करें जिसका पासवर्ड पता करना चाहते हैं.
- फिर Next बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा. जिसमें पासवर्ड दर्ज करने को रहेगा, लेकिन आपको forget password विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें Enter the Last Password You Remember का Option आएगा.
- उसमे आपको वह पासवर्ड दर्ज करना है, जिसे आपने कभी न कभी उस ईमेल आईडी में यूज किया था.
- उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
- अब Two Step Verification मांगेगा इसमें Yes बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- जिसमें new password बनाने का ऑप्शन आएगा.
- फिर नया पासवर्ड बनाकर change password बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आसानी से,Last Remembered Password से ईमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं.
Mobile Number के बिना से ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें
- सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें.
- सर्च बॉक्स में Sign in – Google Accounts सर्च करें.
- फिर Sign in – Google Accounts की ऑफिशल वेबसाइट पर आकर ईमेल आईडी दर्ज करें.
- उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें forgot password पर क्लिक करें.
- फिर Try Another Way पर क्लिक करें.
- उसके बाद Google की तरफ से आपके मोबाइल पर एक के message send किया जाएगा.
- जिसमें Yes , it’s me बटन पर क्लिक करके वेरीफाई करें.
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें update password बटन पर क्लिक करें.
- अब एक नया पासवर्ड create करके Save Password बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप बहुत आसानी से बिना मोबाइल नंबर के ईमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं.
Mobile Number से ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें
- Mobile Number के बिना से ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें।
- सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें.
- सर्च बॉक्स में Sign in – Google Accounts सर्च करें.
- फिर Sign in – Google Accounts की ऑफिशल वेबसाइट पर आकर ईमेल आईडी दर्ज करें.
- उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें forgot password पर क्लिक करें.
- फिर Try another way विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा.
- जिसमें choose Mobile Number Verification code विकल्प पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना फोन नंबर सेलेक्ट करें.
- फिर उस मोबाइल नंबर पर verification code आएगा ,उसे दर्ज करें.
- उसके बाद आपके सामने new password Create करने का ऑप्शन आएगा.
- जिसमें नया पासवर्ड Create करके Save password बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप मोबाइल नंबर से जीमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं.
Read More: मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें
जीमेल पासवर्ड से जुड़े ,FAQs
अगर आप अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप पासवर्ड को आसानी से जान सकते हैं ,इसके लिए chrome browser app को ओपन करें फिर ऊपर दिए गए (तीन बिंदु) 3 डॉट पर क्लिक करें. फिर setting बटन पर क्लिक करके password manager विकल्प पर क्लिक करें.फिर google.com पर टैप करके आप जीमेल आईडी का पासवर्ड देख सकते हैं.
जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें फिर सर्च बॉक्स में सर्च करें “ Sing – in Google Account “; उसके बाद Sing – in Google Account की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें. उसके बाद ईमेल आईडी को दर्ज करके forget password पर क्लिक करें. और फिर नया पासवर्ड create करें.
जीमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें फिर सर्च बॉक्स में सर्च करें Account recovery ; उसके बाद Account recovery की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें. उसके बाद ईमेल आईडी को दर्ज करके forget password पर क्लिक करें. और फिर नया पासवर्ड create करें. इस प्रकार आप ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाने पर फिर से पता कर सकते हैं.
जीमेल आईडी का पासवर्ड पता करने के लिए Gmail app को ओपन करें. फिर ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें, उसके बाद गूगल अकाउंट पर टैप करें. फिर security पेज पर क्लिक करें , फिर manage password पर क्लिक करके ईमेल आईडी का पासवर्ड पता कर सकते हैं.