मोबाइल मौजूदा समय में मोबाइल एक जरुरत बन गया है, जिसके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। ऐसे में, अगर हमारा फोन खो जाए, तो हम बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। क्योंकि हमारे सभी जरूरी कॉन्टैक्ट्स, फोटोस, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट अपने मोबाइल में सेव करके रखते हैं। ऐसे में उसके लीक हो जाने से हमारी प्राइवेसी को बहुत बड़ा खतरा पहुंचता है।
तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पा सकते है। इसके लिए आपको सेटिंग्स, ऐप्स या कुछ अन्य उपकरण का उपयोग करना होगा, ताकि आप जल्द से जल्द खोया हुआ मोबाइल ढूढ़ सके. आइए इस प्रक्रिया निचे विस्तार से समझते है:
खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढने के तरीके
अगर आपका मोबाइल खो गया है, तो सबसे पहले 14422 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दे। इससे फोन को जल्दी से ढूढ़ने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। इसके अलावे, CIRR पोर्टल पर जानकारी प्रदान करे, या मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग करे. ये सभी प्रक्रिया खोया हुआ मोबाइल ढूढ़ने में सबसे ज्यादा मदद करता है. इस पोस्ट में सभी प्रक्रिया को निचे विस्तार से बताया गया है, जिसे आपको फॉलो करना होगा.
Find My Device App से खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूढ़े
सभी के मोबाइल फोन में अपनी जीमेल आईडी होती है अगर आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड याद है तो आप दूसरे के एंड्राइड मोबाइल फोन पर Find My Device app को इंस्टॉल करके और अपने जीमेल Id लॉगिन करके यहां पर अपनी मोबाइल का लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। साथ ही साथ अपने डिवाइस पर रिंग भी कर सकते हैं।
इस तरीके को आप अगर कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें भी गूगल ब्राउज़र खोलकर Find My Device सर्च करने के बाद वहां पर अपना जीमेल आईडी पासवर्ड डालकर अपने फोन की करंट लोकेशन देख सकते हैं।
Note: यहां से आप अपने मोबाइल में से जितनी भी जरूरी फोटोस, वीडियो और डॉक्यूमेंट है उनको भी डिलीट कर सकते हैं ताकि आपकी इनफॉरमेशन लीक ना हो, साथ ही साथ अपने मोबाइल को आप लॉक भी कर सकते हो।
लोकेशन हिस्ट्री का उपयोग करके मोबाइल ढूढ़े
गूगल अकाउंट में लोकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन को अगर आपने खोला हुआ है, तो आप अपने गूगल अकाउंट से गूगल मैप की सहायता से मोबाइल की लास्ट लोकेशन पता कर सकते हैं। जिसके लिए आपको दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:
- यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट को साइन इन करके वहां पर आप गूगल मैप्स टाइमलाइन पर विज़िट करें।
- अब आप अपनी लोकेशन की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं और जब आपका मोबाइल खोया था उस दिन की लास्ट लोकेशन को देख सकते हैं।
- ऐसा करने से आप यह आइडिया लगा सकते हैं कि जब आपका मोबाइल खोया तो लास्ट बार वह कौन सी जगह पर था।
IMEI नंबर की हेल्प से लोकेशन ट्रैक करें
IMEI नंबर जिसकी फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होती है। इसको आप अपने मोबाइल फोन के बॉक्स पर देख सकते हैं। यह 15 डिजिट का एक यूनिक कोड होता है जो की आपके मोबाइल ढूंढने में मदद करेगा जिसकी प्रक्रिया इस तरह है:
- खोए हुए मोबाइल फोन का बॉक्स या फिर उसका जो बिल है उस पर आपको यह नंबर मिल जाता है।
- अब किसी दुसरे व्यक्ति या अपने दुसरे मोबाइल में IMEI फ़ोन ट्रैकर ऐप इंस्टॉल करना होगा. फिर सर्च पर IMEI डालकर सर्च करना है. आपके सामने कुछ जानकारी आएगा, जिसका उपयोग खोया हुआ मोबाइल ढूढ़ने के लिए कर सकते है.
- IMEI नंबर के जरिए आप अपने खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं ताकि आपका फोन के डेटा का गलत इस्तेमाल ना हो।
पुलिस कंप्लेंट करें
अगर आपको यह पक्का हो जाए कि आपका फोन सच में खो चुका है, तो आपको सबसे पहला काम यह करना है कि पुलिस में फोन खोने की कंप्लेंट लिखवा देनी है। जब आप पुलिस को फोन खोने की रिपोर्ट लिखवाए, तो आपको अपना IMEI नंबर भी लिखवाना होगा ताकि पुलिस को फोन ढूंढने में ज्यादा परेशानी ना हो। जिसके लिए सबसे पहले आपको:
- अपने आसपास के पुलिस स्टेशन में जाकर फोन खोने की FIR लिखवानी जरूरी है।
- कंप्लेंट करने के साथ-साथ अपने फोन का IMEI नंबर और अपने फोन के फीचर्स जैसे की कलर, बॉडी टाइप इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
- इस तरह आपका मोबाइल फोन ट्रैक करके ढूंढने के chances बढ़ जाते है।
नेटवर्क ऑपरेटर को कांटेक्ट करें
फोन खोने पर आप अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से तुरंत कांटेक्ट करें ताकि आपकी IMEI नंबर के जरिए आपका मोबाइल ट्रैक करने में मदद मिले। इसके अंतर्गत आप अपने कस्टमर केयर को कॉल करके अपने फोन खोने की समस्या की बात कर IMEI नंबर के इस्तेमाल से फोन के लोकेशन को ट्रैक करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
Note: आपको प्ले स्टोर पर बहुत से “एंटी थेफ्ट एप्लीकेशंस” भी मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। जिसमे की सबसे ज्यादा इस्तेमाल आने वाली एप्लीकेशन का नाम है “Prey Anti Theft” जो की एक फ्री एप्लीकेशन है और अधिकतर डिवाइस पर काम करती है।
शरांश: उम्मीद करता हूँ कि खोया हुआ मोबाइल ढूढ़ने के लिए इस पोस्ट में दिए तरीके आपको अपना मोबाइल ढूढ़ने में मदद करेगा. आप इनमे से सभी प्रक्रिया का उपयोग कर सकते है, इस प्रक्रिया से आपको अपने मोबाइल के लोकेशन का पता चल जाएगा. उम्मीद करता हूँ कि आपका मोबाइल अवश्य मिलेगा, अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट में अवश्य बताए.
Related Posts: