मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें: रिंगटोन सेट करने के सभी तरीका जाने

आपके मोबाइल में डिफॉल्ट रिंगटोन की सुविधा उपलब्ध होती है, जिसे आसानी से सेट किया जा सकता है. लेकिन इसे सेट करने की प्रक्रिया सेटिंग से होती है. बहुत से लोग डिफ़ॉल्ट रिंगटोन के अलावे अपनी मनपसंद की रिंगटोन लगान आवश्यक समझते है. ऐसे में आप बिना किसी परेशानी डिफ़ॉल्ट, Custom आदि सेट कर सकते है. इसके अलावे, किसी खास नंबर के लिए भी अलग से रिंगटोन लगा सकते है, जो दुसरे कॉन्टेक्ट्स से अलग होगा.

एंड्राइड सेटिंग का उपयोग कर मोबाइल में रिंगटोन लगाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे जो रिंगटोन बिना समय गवाए लगाने में मदद करेगा. अर्थात रिंगटोन कैसे सेट करे की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप निचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर सकते है.

अपने मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करे

मोबाइल में एंड्राइड के वर्जन के अनुसार सेटिंग थोड़ा बहुत अलग हो सकता है. यदि आपके मोबाइल में लेटेस्ट वर्जन रन कर रहा है, तो निचे बताए गए सेटिंग से रिंगटोन सेट कर सकते है. ये तरीका एंड्राइड के पुराने वर्सन पर भी काम करता है.

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Settings App में जाएं.

स्टेप 2: Settings App में Sound & Vibration के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Ringtone Setting

स्टेप 3: साउंड पर क्लिक करने बाद Phone Ringtone के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Ringtone Setting Here

स्टेप 4: फोन में दिए गए Installed Ringtone को सेट करने के लिए Sound के आइकन पर क्लिक करें.

Setting Ringtone

स्टेप 5: अब अपना मनपसंद रिंगटोन का चयन करे और OK बटन पर क्लिक कर उसे सेट करे. इस प्रकार बिना किसी परेशानी के अपना रिंगटोन सेट कर सकते है.

मोबाइल में Custom Ringtone सेट करें

किसी खास नंबर के लिए रिकॉर्डिंग या गाना को सेट करना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है. इस प्रकार आप किसी भी नंबर पर कस्टम रिंगटोन लगा सकते है.

स्टेप 1: कस्टम रिंगटोन लगाने के लिए Contact App खोलें.

Custom Ringtone

स्टेप 2: उस खास नंबर को सेलेक्ट करे जिसपर Custom Ringtone लगाना चाहते हैं.

स्टेप 3: इसके बाद, मोबाइल के दाईं ओर दिए तीन बिंदु पर क्लिक करे.

स्टेप 4: Set Ringtone विकल्प पर क्लिक करें.

Custom Ringtone Set

स्टेप 5: यहाँ से यदि इंस्टॉल्ड रिंगटोन को सेट करना चाहते हैं, तो साउंड आइकॉन पर क्लिक कर रिंगटोन का चयन कर रिंगटोन सेट करें.

Custom Rintone Set kare

स्टेप 6: अगर गाने रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते हैं, तो फाइल मैनेजर विकल्प पर क्लिक कर गाने का चयन कर रिंगटोन सेट करें.

रिंगटोन लगाना बेहद आसान है यदि आपको उपरोक्त तरीका को फॉलो करते है. कई बार सेटिंग अलग हो सकता है, लेकिन पक्रिया वही होता है.

Read More:

रिंगटोन सेट करने से जुड़े प्रश्न

Q. मोबाइल की रिंगटोन कैसे सेट करें?

मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के लिए Settings App पर क्लिक करें. फिर Sound & Vibration आइकॉन पर क्लिक करके Phone Ringtone पर जाएं और उपलब्ध रिंगटोन में से रिंगटोन को सेलेक्ट करके आसनी से मोबाइल की रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

Q. अपनी मनपसंद रिंगटोन कहां से डाउनलोड करें?

अपनी मनपसंद रिंगटोन को आप YouTube से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए YouTube App को ओपन करके Search Box में मनपसंद रिंगटोन सर्च करें. फिर मनपसंद रिंगटोन वीडियो का URL कॉपी करें और फिर किसी भी Browse को ओपन करके YouTube Video Downloader सर्च करें. फिर किसी भी वेबसाइट पर जाकर URL Paste करें और यूट्यूब वीडियो का MP3 सॉन्ग डाउनलोड करके मोबाइल का रिंगटोन सेट कर सकते हैं.

Q. मोबाइल का रिंगटोन कैसे बदले?

मोबाइल फोन के Settings App को ओपन करें और Sound & Vibration आइकॉन पर क्लिक करें. फिर Phone Ringtone आइकन पर टैप करके मोबाइल का रिंगटोन बदल सकते हैं.

Q. मोबाइल में कैसा रिंगटोन लगाना चाहिए?

मोबाइल में आप अपने पसंद के अनुसार रिंगटोन लगा सकते है. लेकिन सर्वें के अनुसार ज्यादातर लोगो के मोबाइल में कंपनी का रिंगटोन होता है. लेकिन आपको जो पसंद है, उसे उसे कर सकते है.

Leave a Comment