मोबाइल नंबर से Instagram आईडी कैसे पता करें

आज के आधुनिक युग में, सोशल मीडिया एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. और Instagram सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. जो लाखों उपयोगकर्ताओं को अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करने का सुविधा प्रदान करता है. जिससे लोग अपनी टैलेंट, संस्कृति और जीवन के अनुभवों को साझा कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम की मदद से लोग अपने क्रिएटिविटी के साथ साथ ब्रांड को भी डेवलप करते हैं. जिससे वह अपने उत्पादों (Products) या सेवाओं (Services) का रील्स पोस्ट या स्टोरी बनाकर प्रचार या प्रमोट कर सकते हैं. इंस्टाग्राम में विज्ञापन टूल (Ads) के जरिए आपके उत्पादों या सेवाओं को जरूरतमंद लोगो तक पहुंचने में सहायता प्रदान करता है.

आज के समय में इंस्टाग्राम के जरिए लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवारों के साथ सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहते हैं. लोग अपनी ज़िन्दगी की पल-पल की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हैं. लेकिन कभी-कभी इंस्टाग्राम आईडी को गलती से लॉगआउट कर देते हैं. लेकिन उन्हें यूजर आईडी पता नही होता है. ऐसे केस में निम्न प्रकार Instagram आईडी पता कर सकते है.

मोबाइल से इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें

अगर आप भी पता करना चाहते हैं कि आपका इंस्टाग्राम आईडी क्या है, तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें.
  • हम स्क्रीन में profile आइकन पर क्लिक करें.
  • और ऊपर थ्री लाइन मेनू पर क्लिक करें.
  • अब Settings and Privacy पर क्लिक करें.
  • और add account पर टैप करें.
  • फिर Log into exiting account आइकन क्लिक करें.
  • switch accounts पर क्लिक करें.
  • और login help पर टैप करें.
  • अपना सभी इंस्टाग्राम अकाउंट को खोजने के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • Note: वही नंबर को दर्ज करें, जिससे आपने पहले इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर इंस्टाग्राम का एक login code भेजा जाएगा.
  • login code दर्ज करें और Next पर टैप करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस नंबर के द्वारा बनाए गए सभी इंस्टाग्राम आईडी दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीका से मोबाइल नंबर की मदद से अपना सभी इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हैं.

मोबाइल नंबर से किसी दूसरे का इंस्टाग्राम आईडी कैसे पता करें.

  • जिस नंबर का आप इंस्टाग्राम अकाउंट पता करना चाहते हैं उस नंबर को पहले कांटेक्ट ऐप में सेव करें.
  • फिर मोबाइल डिवाइस में इंस्टाग्राम आईडी को ओपन करें.
  • हम स्क्रीन में profile आइकन पर क्लिक करें.
  • और ऊपर थ्री लाइन मेनू पर टैप करें.
  • अब Settings and Privacy आईकॉन पर क्लिक करें.
  • और account center पर टैप करें.
  • अब Your Information and Permissions आइकॉन पर टैप करें.
  • फिर upload contacts पर क्लिक करें.
  • और मोबाइल के contacts लिस्ट का परमिशन Allow करें.
  • और फिर से इंस्टाग्राम में profile आइकन पर क्लिक करें.
  • अब share profile आइकन के समाने contact आईकॉन पर टैप करें.
  • और See All पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से किसी और का मोबाइल नंबर से उनका इंस्टाग्राम आईडी पता कर सकते हैं.

FAQs

Q. मेरे मोबाइल नंबर से जुड़े सभी इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे खोजें?

अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सभी इंस्टाग्राम अकाउंट को पता करने के लिए इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके Settings and Privacy पर टैप करें. अब Add account में switch account पर क्लिक करें. और login help में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके पता कर सकते हैं कि मेरे मोबाइल नंबर पर कितना इंस्टाग्राम अकाउंट बना है.

Q.इंस्टाग्राम किसी को कैसे ढूंढे?

इंस्टाग्राम पर किसी को ढूंढने के लिए उसके इंस्टाग्राम आईडी का नाम सर्च करके उसे ढूंढ सकते हैं. या फिर उसके निजी लोकेशन का नाम दर्ज करके इंस्टाग्राम पर आप उसे ढूंढ सकते हैं.

Q. किसी के मोबाइल नंबर का इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले?

सबसे पहले उस मोबाइल नंबर को मोबाइल डिवाइस के contact ऐप में सेव करें. और इंस्टाग्राम ऐप में contacts Sync (सिंक) करके बहुत आसानी से इंस्टाग्राम पर उस मोबाइल नंबर का इंस्टाग्राम आईडी निकाल सकते हैं.

Related Posts:

कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं
मोबाइल में लॉक कैसे लगाएं
Airtel Sim का नंबर कैसे निकाले
Gmail का Password कैसे पता करे

Leave a Comment