स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे: सबसे आसान तरीका जाने

हम सभी अधिकतर अपने मोबाइल को अपने साथ सभी जगह ले जाते हैं। ऐसे में अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाए और खोने की स्थिति में वह स्विच ऑफ हो, तो यह बहुत बड़ी समस्या बन जाता है। स्विच ऑफ मोबाइल को आसानी से ढूंढना मुश्किल होता है. अगर आपके साथ ऐसा कभी हो, तो आप उसे सरलता खोज सकते है.

एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस को स्विच ऑफ होने के बाद भी ढूढ़ सकते है. एंड्रॉयड मोबाइल को Find My Device फीचर से और आईओएस मोबाइल को Find My ऐप से ढूढ़ सकते है. आइए इस प्रक्रिया इस पोस्ट में विस्तार से जानते है.

एंड्रॉयड स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूढ़े

IMEI नंबर का इस्तेमाल करके: IMEI नंबर के बारे में हम सभी जानते हैं कि यह एक 15 अंकों का यूनिक नंबर होता है, तो आप इस नंबर का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

  • यहां पर आपको अपने खोए हुए मोबाइल फोन का IMEI नंबर जो कि आप मोबाइल के बॉक्स पर से या से ढूंढ कर रखिए। 
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल के कोने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में करवानी होगी जहां आपको इस नंबर की जरूरत पड़ेगी। 
  • पुलिस telecom operator से कांटेक्ट करके आपके मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाने में आपकी मदद कर सकती है। 

Mobile Network Company से कांटेक्ट करके: अगर आपका मोबाइल खो गया है और स्विच ऑफ है तो आप अपनी मोबाइल नेटवर्क कंपनी से भी इस मामले में सहायता ले सकते हैं। क्योंकि मोबाइल नेटवर्क कंपनी आपकी सिम के जरिए आपके फोन की लोकेशन का पता लगा सकती है। 

  • सबसे पहले आप अपने सिम कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर से कांटेक्ट करें और उन्हें फोन खोने की समस्या बताएं। 
  • अब वह आपसे आपका IMEI नंबर मांगेंगे। 
  • मोबाइल नेटवर्क कंपनी आपको आपके फोन खोने की लास्ट लोकेशन बता सकती है। 
  • जिसके जरिए आपको अपना फोन ढूंढने में थोड़ी मदद मिल जाएगी। 

Google Find My Device का इस्तेमाल करके: Google का इस्तेमाल करके भी आप अपने स्विच ऑफ मोबाइल की आखरी लोकेशन का पता लगा सकते हैं। 

  • Find My Device को आप अपने लैपटॉप डेस्कटॉप या किसी दूसरे डिवाइस पर कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले आपको Find My Device में अपने जीमेल आईडी को लॉगिन कर लेना है। 
  • अब यहां से आप अपने मोबाइल फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं जब तक आपका फोन स्विच ऑन था। इस तरह से आप उसे जगह का पता लगा सकते हैं जब आपका मोबाइल स्विच ऑफ होकर खाया था। 

iPhone स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे़ं

ऐपल मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करने के लिए Find My ऐप का उपयोग कर स्विच ऑफ मोबाइल खोज सकते है। अगर आपने अपने डिवाइस की सेटिंग्स से इस ऐप को इनेबल किया है, तो आईफोन डिवाइस को ढूंढ़ना आसान हो जाएगा। आइए इसकी प्रक्रिया जानते है।

  • सबसे पहले आपको किसी अन्य आईफोन पर Find My app को ओपन करना होगा।
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको Me टैब सलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको नीचे Help a Friend का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको iCloud अकाउंट में लॉगइन करना होगा
  • अब आपको डिवाइस को खोजने के लिए app का उपयोग करना होगा।
  • मैप आपको डिवाइस की लास्ट लोकेशन दिखाएगा। उस लोकेशन पर जाकर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते है।

Third Party Application से स्विच ऑफ मोबाइल ढूढ़े

आज के समय में कुछ ऐसे थर्ड पार्टी एप्स भी मौजूद है जो आपके फोन खोने पर उसकी लोकेशन को ट्रैक करने में मदद करते हैं। चाहे आपका फोन स्विच ऑफ क्यों ना हो, यह एप्लीकेशन तब भी काम करती है। लेकिन इस एप्लीकेशन का आपके फोन में इंस्टाल होना जरूरी है और आपको इन एप्लीकेशन पर साइन अप हुआ होना भी जरूरी है। 

  • Cerberus app- इस एप्लीकेशन से आप अपने स्विच ऑफ हुए कोई मोबाइल को ट्रैक कर सकते हैं। आप यह एप्लीकेशन आपके फोन की लास्ट लोकेशन को दिखा देती है। 
  • Prey Anti Theft- इस एप्लीकेशन के जरिए भी आप अपने मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। 

शरांश: स्विच ऑफ मोबाइल ढूढ़ने का एक से अधिक तरीका इस पोस्ट में हमने उपलब्ध किया है. अगर आपका मोबाइल चोरी भी होता है, तो इस प्रक्रिया के मदद से मोबाइल को ढूढ़ने में सफल होंगे. उम्मदी करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

सम्बंधित पोस्ट:

मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप
ऐसे करें इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर
मोबाइल नंबर से Instagram आईडी कैसे पता करें
कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप
व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाते हैं
मोबाइल में लॉक कैसे लगाएं
मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले

Leave a Comment