वर्तमान समय में अधिकतर लोग जियो सिम कार्ड का उपयोग कर रहे है जिसके कारण जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर है. बता दे कि जियो का सिम कार्ड अपने नेटवर्क के लिए काफी प्रसिद्ध है. क्योंकि जियो का नेटवर्क लगभग सभी क्षेत्रों यानि गांव व शहर में बड़ी आसानी से मिल जाता है. जियो सिम कार्ड की सबसे अच्छी बात यह है की आप जियो मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री बड़ी आसानी से निकाल सकते है जिसकी विस्तार से जानकारी व प्रक्रिया आपको हम बताएँगे..
अगर आप अपने जियो नंबर की Call History जानना चाहते है, तो इस पोस्ट में हम आपको कॉल डिटेल्स निकालने की चरण दर चरण प्रक्रिया बताने वाले ताकि आप बिना किसी परेशानी के जिओ कॉल डिटेल्स निकाल सके.
My Jio ऐप से कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?
- Mobile Application की मदद से कॉल हिस्ट्री निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App Install कर लेना है.
- इस App को Install करने के लिए आपको अपने Google Play Store पर जाना होगा, यहां Search Bar में आपको “My Jio App” Type कर लेना है इसके बाद आपको Search Button पर क्लिक कर देना है.
- App Install होने के बाद आपको Open कर लेना है.
- इसके बाद आपको सभी Permission को Allow कर देना है.
- इसके बाद आपको अपना जियो मोबाइल नंबर दर्ज कर के लॉगिन कर लेना है, इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा.
- वह OTP दर्ज करके आपको लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है.
- इस तरह से आप इस एप्लिकेशन में लॉगिन हो जाएंगे.
- लॉगिन होने के बाद आपको नीचे Right Side में Menu का विकल्प दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको View More के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके सामने स्टेटमेंट का विकल्प दिखाई देगा इस Option पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने एक New Dashboard खुलेगा, यहां आपको जितने दिन का कॉल डिटेल्स चाहिए आपको उसका चयन कर लेना होगा.
- इसके बाद पीडीएफ फॉर्म में कॉल डिटेल्स डाउनलोड हो जाएगा.
Jio की वेबसाइट से कॉल डिटेल्स निकाले?
- अगर आप ऑनलाइन माध्यम से जियो मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते है तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम इसकी Official Website पर जाना होगा.
- इसका Home Page खुलने के बाद आपको Right Side में Sign In का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपको अपना जियो मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है.
- अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, इस ओटीपी को आपको Enter OTP के बॉक्स में दर्ज कर देना है.
- इसके बाद, आप जब इसमें लॉगिन करेंगे तो आपको My Statement का भी ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको My Statement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपको चयन कर लेना है की आपको कितने समय का कॉल डिटेल्स चाहिए.
- इसका चयन करने के बाद अपको View Button पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद आपके सामने आपके नंबर की Call Details दिखाई देगी, आप इसे PDF फॉर्म में डॉनलोड भी कर सकते है.
Jio कस्टमर केयर से कॉल डिटेल्स प्राप्त कैसे करे?
अगर आप जियो का सिम कार्ड उपयोग करते है और आप कस्टमर केयर से बात करके कॉल डिटेल्स निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको Jio Customer Care Number 199 या फिर 1800 88 99999 पर कॉल करके बात करनी होगी.
वहा से आपको जो भी निर्देशक बताए जानेंगे उन सभी को आपको फॉलो करना होगा. तभी आप अपने जियो मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल पाएंगे.
SMS के जरिए Jio कॉल डिटेल्स कैसे मिलेगी?
यदि आप SMS के माध्यम से जियो कॉल डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए अपको अपने WhatsApp नंबर से Jio Customer Number पर +917000770007 पर आपको Hii.. का एसएमएस भेज देना है. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा की हम आपकी क्या मदद कर सकते है, तो फिर आपको वहा “My Account Statement” Type कर भेज देना है.
इसके बाद अगर आप Prepaid Or Postpaid Customer होंगे तो फिर आप Jio Application के “My Statement” वाले ऑप्शन पर Redirect कर दिया जाएगा. इस तरह से आप SMS के माध्यम से Jio Call Details देख सकते है.
Jio Incoming कॉल डिटेल्स निकाले
अगर आप अपने जियो नंबर की केवल इनकमिंग कॉल की डिटेल्स निकालना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 2 विकल्प है. पहला यह है की आप Jio Application की मदद से incoming Call Details प्राप्त कर सकते है.
इसके लिए आपको अपने Jio Application में Usage या फिर Call History वाले Section में जाना होगा. इस सेक्शन से आप आसानी से अपने Jio Number की Incoming Call Details निकाल सकते है. इसके अलावा आप Jio Customer को कॉल करके भी आप अपना incoming Call Details निकाल सकते है.
Jio Outgoing कॉल डिटेल्स निकाले
Jio Number की Outgoing Call Details निकलने के लिए आप Jio Application या फिर इसकी Official Website की मदद ले सकते है. Jio Application और इसकी Website से कॉल डिटेल्स निकालते समय हमे Outgoing का Option ही Select कर लेना है. तभी आप अपने Jio Number की Outgoing Call Details बड़ी आसानी से निकाल सकते है.
FAQs
अगर आपके पास जियो नंबर है तो फिर आप My Jio Application या फिर Jio Official Website की मदद से बड़ी आसानी से अपने नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है.
अगर आप बिना OTP से जियो कॉल हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Jio Customer से बात कर लेना है. इसके लिए आप 199 नंबर पर कॉल कर सकते है.
अगर आप गूगल से जियो कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी Official Website पर जाना होगा. वहा से आप अपनी जियो कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है.
Related Posts: