आज के समय में, स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जो हमें कई कार्यो को करने में मदद करता है. लेकिन इंटरनेट के साथ हैकर्स ने मोबाइल डिवाइस में वायरस का भी विकास कर दिया है, जिससे मोबाइल उपयोगकर्ता अब अपने मोबाइल की डेटा की सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं. हालांकि मोबाइल की डेटा को सुरक्षित रखने के लिए साइबर डिपार्टमेंट के employer बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. और कई सारे ऐप डेवलपर कंपनियों ने अपने ऐप के जरिए इस परेशानियों को दूर करने में सफल भी हो पाए हैं.
आजकल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐप उपलब्ध हैं, जो आपके मोबाइल में वायरस से लड़ने या मोबाइल का वायरस हटाने के लिए ही बनाया गया है. फिर भी कई सारे मोबाइल यूजर, फ्री में मोबाइल वायरस हटाने वाला ऐप को ढूंढ रहे होते हैं. इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही मोबाइल में वायरस हटाने वाले ऐप के बारे में बताया गया है.
मोबाइल से वायरस हटाने वाले ऐप उपयोग करने से पहले ध्यान रखे
- ऐप डेवलपर: ऐप डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें, कि ऐप एक विश्वसनीय डेवलपर के द्वारा बनाया गया हो.
- रेटिंग्स और समीक्षा: ऐप डाउनलोड करने से पहले, ऐप की रेटिंग और उपयोगकर्ता की समीक्षाएं ओपिनियन जरूर पढ़ें.
- ऐप की अनुमति : एफ के आवश्यकतानुसार, आवश्यक अनुमतियों को ही दें. अनावश्यक अनावश्यक देने से बचें.
- ऐप को डाउनलोड करने का प्लेटफार्म: ऐप को Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें.
- डेटा सुरक्षा: ऐप डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि अप आपके मोबाइल डाटा को सुरक्षित रखता है या नहीं.
- ऐप का वायरस स्कैनिंग क्षमता: ऐसे वायरस स्कैनिंग ऐप को डाउनलोड करें. जो सभी प्रकार के ऐप का वायरस को हटाने का काम करता हो.
- सरल ऐप इंटरफेस: ऐप को डाउनलोड करने से पहले पता करें कि, ऐप का यूजर इंटरफेस कैसा है. ऐसे ऐप को ही डाउनलोड करें. जिसका उपयोग करना आसान या सरल हो.
- कस्टमर सपोर्ट: ऐप को डाउनलोड करने से पहले अप का कस्टमर सपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करें. एक बेहतरीन वायरस स्कैनर एप का कस्टमर सपोर्ट 24×7 का होना चाहिए.
- ऐप (membership) सदस्यता शुल्क: ऐसे ऐप को ही डाउनलोड करें. जो मुफ्त में वायरस स्कैनर के सभी महत्वपूर्ण फीचर प्रदान करता है.
Kaspersky: Mobile Security ऐप की मदद से मोबाइल में वायरस हटाए.
सबसे पहले Kaspersky ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. या दिए गए Download लिंक पर क्लिक करें. और एप में मांगे गए परमिशन को Allow करें. और अपने मोबाइल में सभी वायरस को साफ करें. इस ऐप के जरिए आप जीमेल आईडी में वायरस को भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए जीमेल आईडी को ऐप में दर्ज करके वायरस को साफ कर सकते हैं.
Avast Antivirus & Security
पहले Avast Antivirus ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. या दिए गए Download लिंक पर टैप करें. अब ऐप में मांगे गए सभी परमिशन देकर होम स्क्रीन में स्कैन पर टैप करें. स्कैन करने के बाद मोबाइल में सभी वायरस को एक ही क्लिक में साफ कर सकते हैं.
इस ऐप से आप मोबाइल सिस्टम के वायरस, SMS में वायरस,वेबसाइट में वायरस, इत्यादि वायरस को एक ही क्लिक में साफ कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप हैक अलर्ट्स का भी मैसेज देख सकते हैं. और उसे स्कैन करके बंद कर सकते हैं.
Norton 360
सबसे पहले Norton 360 Mobile Security ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. या दिए गए Download लिंक पर क्लिक करें.एप्स के द्वारा मांगे गए परमिशन को Allow करें.
आप इस ऐप की मदद से एप्स वायरस, इंटरनेट वायरस, वाई-फाई वायरस, डिवाइस वायरस, इत्यादि वायरस को एक ही क्लिक में हटा सकते हैं. आप जिस भी वायरस को हटाना चाहते हैं. उस ऑप्शन पर क्लिक करके स्कैन पर टैप करें. और वायरस को एक ही क्लिक में हटाएं.
Nox Security Anti-virus
इस ऐप के जरिए भी आप ऑटोमेटिक, सिर्फ एक ही क्लिक में अपने मोबाइल के वाइरस को हटा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Nox Security ऐप को प्ले स्टोर से Download करें.
अब ऐप को ओपन करें. इस ऐप के मदद से आप मोबाइल में जंक फाइल,एप्स वायरस, मोबाइल वायरस, इत्यादि वायरस को साफ कर सकते हैं.आप जिस प्रकार के वाइरस को हटाना चाहते हैं. उस पर टैप करके Scan Now पर क्लिक करें. और एक ही क्लिक में अपने मोबाइल को पहले जैसा सुरक्षित बनाएं.
AVG AntiVirus & Security
सबसे पहले AVG AntiVirus ऐप को डाउनलोड करके ओपन करें. होम स्क्रीन में स्कैन पर टैप करके मोबाइल में हैक अलर्ट्स, जंक फाइल, वाईफाई वायरस, इत्यादि को स्कैन करके डिवाइस से वायरस को हटा सकते हैं.
FAQs: मोबाइल में वायरस हटाने वाला ऐप
मोबाइल के वाइरस को एक ही क्लिक में साफ करने के लिए Kaspersky: Mobile Security ऐप को डाउनलोड करें. ऐप के द्वारा मांगे गए परमिशन को Allow करें. और स्कैन पर क्लिक करके मोबाइल में एंटीवायरस या मैलवेयर वायरस को एक ही क्लिक में हटा सकते हैं. यह ऐप मोबाइल में आपकी निजी जानकारी को हैकर्स से भी सुरक्षित रखने में मदद करता है.
अभी के समय में एंड्रॉयड फोन के लिए वायरस हटाने वाला सबसे अच्छा ऐप Avast Antivirus & Security ऐप है. क्योंकि इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल में, मोबाइल सिस्टम वायरस, SMS वायरस,वेबसाइट वायरस, इत्यादि वायरस को एक ही क्लिक में हटा सकते हैं.
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप आपके मोबाइल में वायरस निकालने के लिए उपलब्ध है.लेकिन उनमें से सबसे बेहतरीन ऐप AVG AntiVirus & Security, Norton 360: Mobile Security, Kaspersky: Mobile Security, Nox Security Anti-virus, Avast Antivirus & Security एप्स हैं. जो आपके मोबाइल में सभी प्रकार के वाइरस को निकलने में मदद करता है. और साथ में आपके मोबाइल को हैक होने से बचाता है.
अपने मोबाइल को वायरस से स्कैन करने के लिए, AVG AntiVirus & Security या Nox Security Anti-virus ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड करें. और अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार के वाइरस को स्कैन करके हटा सकते हैं.
Related Posts: