कई बार आपके मोबाइल में एक ही नम्बर का स्पैम कॉल बार-बार परेशान करता है. या फिर आपके दोस्त कॉल करके बार-बार परेशान करते है. या कोई अनजान व्यक्ति आपको कॉल करके धमकियां या गालियां देने लगता है. ऐसे में अगर आप उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दें, तो हो सकता है कि वह व्यक्ति आपको दूसरे नंबर से कॉल करके परेशान करें.
ऐसे में आप मोबाइल की कॉल सेटिंग ट्रिक को ऑन करके, बिना नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालें, एयरप्लेन मोड ऑन या फोन को स्विच ऑफ किए उस नंबर का इनकमिंग कॉल इस तरह से रोक सकते हैं कि उस व्यक्ति को पता भी न चल पाएगा कि आप उसके नम्बर का इनकमिंग कॉल बंद कर दिए हैं. आइए मोबाइल के धमाकेदार ट्रिक को जानते है.
यह सेटिंग ऑन करने पर फोन स्विच ऑफ बताएगा
- सबसे पहले डायल पैड को ओपन करें.
- जिस नंबर को अपना नंबर स्विच ऑफ बताना चाहते हैं उस नंबर को सेलेक्ट करें.
- और उस नंबर को ब्लॉक करें.
- अब डायल पैड में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें.
- और Setting आइकन पर क्लिक करें.
- Calling Account आइकन पर टैप करें.
- और अपना सिम सिलेक्ट करें.
- फिर Call Settings आईकॉन पर क्लिक करें.
- अब Call forwarding पर टैप करें.
- Voice आइकॉन पर क्लिक करें.
- फिर Forward when busy पर टैप करें.
- और एक ऐसा नंबर दर्ज करें जो हमेशा स्विच ऑफ हों.
- और Turn On पर टैप करें.
- इस प्रकार आप जिस नंबर को ब्लॉक करके इस सेटिंग को ऑन करेंगे उस नंबर पर आपका कॉल हमेशा स्विच ऑफ बताया.
Call forwarding settings से कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं
- सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें.
- डायल पैड में 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें.
- अब Setting आइकन पर क्लिक करें.
- Calling Accounts पर टैप करें.
- अब Advanced Settings पर क्लिक करें.
- और Call forwarding आइकन पर क्लिक करें.
- अपना सिम नंबर सेलेक्ट करें.
- अब Always Forward आइकन पर टैप करें.
- अब एक ऐसा नंबर दर्ज करें जो हमेशा के लिए स्विच ऑफ हो गया हो.
- और ✅ आइकॉन पर टैप करें.
- इस प्रकार बेहद आसानी से Call forwarding Settings को ऑन करके कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताया.
USSD कोड से कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं
- सबसे पहले मोबाइल डिवाइस में डायल पैड को ओपन करें.
- अब*62*नम्बर # डायल करें.
- Note: नंबर में उस नंबर को दर्ज करें जो हमेशा के लिए स्विच ऑफ हो.
- Example:*62*785******8#
- यूएसएसडी कोड को दर्ज करने के बाद कॉल आइकन पर टैप करें.
- अब आपके मोबाइल में उसे नंबर के लिए MMI Code Start हो जाएगा.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से USSD कोड की मदद से जब आपको कोई कॉल करें तो अपना नंबर स्विच ऑफ बताएगा.
कॉल वेटिंग होने पर स्विच ऑफ बताए, क्या करे
- सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें.
- डायल पैड में थ्री डॉट मेनू पर क्लिक करें.
- Setting आइकन पर क्लिक करें.
- अब Advanced Calling & Messageing पर क्लिक करें.
- और Call forwarding आइकन पर क्लिक करें.
- अब Voice Call पर टैप करें .
- और Forward when busy पर क्लिक करें.
- और एक ऐसा मोबाइल नंबर दर्ज करें जो हमेशा के लिए बंद हो गया हो.
- नंबर दर्ज करने के बाद Enable पर टैप करें.
- अब आप जब किसी व्यक्ति से कॉल कर रहे होंगे उसी समय जब तीसरे व्यक्ति आपको कॉल करेगा तब आपका नंबर स्विच ऑफ बताया.
सम्बंधित पोस्ट:
FAQs
यह दिखाने के लिए कि आपका नंबर बंद है. इसके लिए आप एयरप्लेन मोड को ऑन कर सकते हैं. परंतु एयरप्लेन मोड को ऑन करने के बाद आप नेट का आनंद नहीं उठा पाएंगे. लेकिन अगर चाहते हैं की मैं इंटरनेट का भी आनंद ले सकूं, तो इसके लिए आप कॉल सेटिंग में जाकर Call forwarding को ऑन कर लें. जिससे आप इंटरनेट का भी आनंद ले सकते हैं और जब आपको कोई कॉल करें. तो आपका फोन स्विच ऑफ बताया.
अगर किसी का फोन स्विच ऑफ है तो आप उसे कॉल नहीं कर सकते हैं. लेकिन, आप उसे एक टेस्ट मैसेज, ईमेल मैसेज, या वॉइस मेल भेज सकते हैं. जिससे जब उस व्यक्ति का फोन स्विच ऑन होगा. तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज उसके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे पढ़कर वह आपसे संपर्क या Call कर सकता है.
अधिकांश मोबाइल डिवाइस में स्विच ऑफ का फीचर होम स्क्रीन में ही दिया रहता है. इसके लिए आप मोबाइल डिवाइस में पावर बटन को कुछ देर के लिए दबा कर रखें. और पावर आइकॉन मेनू में Power Off पर टैप करके मोबाइल को स्विच ऑफ कर सकते हैं.