सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना है ऑनलाइन: जाने Second Hand Mobile Phone कहां से खरीदें

हर कोई चाहता है कि उसके पास महंगा और अच्छे फीचर्स वाला फोन हो। लेकिन, महंगी कीमतों की वजह से सपना, सपना ही रह जाता है। क्योंकि, आजकल के महंगाई के समय में लोग बुनियादी चीजों को पहले पूरा करना जरूरी समझते हैं। लेकिन, आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इन महंगे mobile फोन को सेकंड हैंड की कीमत पर यानी कि यही महंगे mobile बेहतरीन फीचर्स के साथ कम कीमत में आप कैसे और कहां से ले सकते हैं इसके बारे में detail से जानकारी देंगे। 

सेकंड हैंड मोबाइल ख़रीदे

Normally हम किसी भी mobile फोन में अच्छा कैमरा, ज्यादा स्टोरेज और smooth touch के साथ slim body  चाहते हैं और यह सारी खूबियां हमें एक अच्छी कंपनी के महंगे ब्रांड वाले फोन में मिलती है। हम यह भी जानते हैं कि आज के समय में सब कुछ मोबाइल फोन से हो रहा है ऐसे में मोबाइल फोन का बढ़िया होना, ज्यादा स्टोरेज होना बहुत जरूरी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने मन मुताबिक mobile फोन कम कीमत पर सेकंड हैंड ले सकते हैं जो की एक बेहतरीन कंडीशन में मिल जाएगा। 

अगर आप second-hand mobile phone ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो, इसके लिए बहुत सारे विश्वसनीय वेबसाइट है जिनमें से जो टॉप वेबसाइट है उसके बारे में detail  में बात करते हैं:

  • Amazon
  • Cashify
  • OLX
  • 2Gud
  • Yaantra

Amazon

अमेजॉन कंपनी जो की products को sale करती है, वह second hand mobile phone को सेल करने लगी है और पुराने इस्तेमाल किए बढ़िया कंडीशन वाले स्मार्टफोन को अपने प्लेटफार्म पर बेच रही है।  इसके लिए खास तौर से अमेजॉन पर ‘Renewed’  नाम का ऑप्शन मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमेजॉन कंपनी  एंड्रॉयड फोन जो की second hand  है उन्हें sale  कर रही है लेकिन फिलहाल इस प्लेटफार्म पर second hand  iPhone के मोबाइल फोन को include नहीं किया गया है। 

Cashify

Cashify मार्केट में एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदे जाते हैं।  इस वेबसाइट पर सेकंड हैंड फोन बेचे भी जाते हैं और खरीदे भी जाते हैं साथ ही साथ यूजर को अपनी choice  का मोबाइल और मॉडल को चुने की भी आजादी होती है।

Cashify की सबसे खास बात यह है कि वह कस्टमर की डिमांड के हिसाब से RAM और Storage जैसे  स्पेशल फीचर्स के साथ यूजर्स को मोबाइल provide करवाती है और यहां पर आपको सेकंड हैंड फोन की कम कीमत पर भी डिस्काउंट के ऑफर मिलते हैं। 

OLX

हम सभी जानते हैं कि OLX एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी use की हुई चीजों को बेचते हैं और जिनको जरूरत होती है वह इस वेबसाइट पर आकर उन चीजों को खरीदते भी हैं। इस प्लेटफार्म पर सेकंड हैंड स्मार्टफोन भी खरीदे जाते हैं।  सेकंड हैंड चीजों को खरीदें और बेचने की यह सबसे पुरानी और पहले वेबसाइट है। 

क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आकर saler aur buyer दोनों डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं जिससे प्राइस define करने में आसानी होती है। 

2Gud

यह वेबसाइट लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने के लिए बढ़िया प्लेटफार्म देती है। इस प्लेटफार्म पर आप पुराने फोन केवल खरीद सकते हैं बेच नहीं सकते और यह वेबसाइट flipkart  ने बनाई है। 

इस वेबसाइट पर पुराने और इस्तेमाल किए हुए android mobile फोन बेचे जाते हैं इसीलिए quality  पर आप भरोसा कर सकते हैं।  अच्छी quality में और बेस्ट प्राइस में आप इसके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके second hand मोबाइल फोन खरीद सकते हैं। 

Yaantra

इस वेबसाइट पर आप मोबाइल फोन खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं जो की सेकंड हैंड होते हैं और यहां पर आपको बहुत सारी ब्रांड के और अच्छे मॉडल मिल जाते हैं।  जिसकी प्राइस वैल्यू अलग-अलग होती है। 

यहां पर quality के साथ कंपनी डिस्काउंट भी देती है इसीलिए, आप सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने के लिए इस वेबसाइट को जरूर try करें। 

सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीद से पहले ध्यान रखने वाली बातें 

सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे की: 

  • वेबसाइट के second hand mobile के लिए रेटिंग और रिव्यूज को एक बार जरूर ध्यान से जांच ले। 
  • जो मोबाइल आपने पसंद किया है उसकी कंडीशन के बारे में और इसकी वारंटी (अगर है तो) जरूर देखें। 
  • IMEI नंबर को जरुर चेक करें ताकि यह पता चल सके कि जो मोबाइल आप खरीद रहे हैं कहीं वह चोरी का तो नहीं है। 
  • Cash on Delivery के ऑप्शन को ही चुने क्योंकि, mobile को देखकर आप प्राइस दे सकते हैं। 

ये कुछ ऐसे वेबसाइट और ऐप्स है जहाँ से सेकंड हैंड मोबाइल बहुत ही कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है, जैसे कि मैंने ऊपर बताया है, आप यहाँ से भी EMI और क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल ले सकते है। इन वेबसाइट पर लोगो का भरोसा है, आप भी अपने सुविधा अनुसार कोशिश कर सकते है। अगर आपको आपके मन मुताबिक सेकंड हैंड मोबाइल मिलता है, तो बिलकुल उसे खरीद सकते है। उम्मीद करता हूँ कि आप का पोस्ट आपके लिए बहुत खास रहा होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए।

Related Posts:

Airtel सिम में Caller Tune कैसे सेट करें
Gmail का Password कैसे पता करे
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें
जिओ कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
वोडाफोन सिम का डाटा कैसे चेक करें
मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप कौन सा है
मोबाइल नंबर से Instagram आईडी कैसे पता करें
कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं

Leave a Comment