वोडाफोन डाटा कैसे चेक करें: जाने 6 बेहतरीन तरीका

आज के समय में सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) भी है, जो विश्वसनीय टेलीकॉम कंपनी में से एक है. वोडाफोन अपने ग्राहकों को सस्ते, उच्च डेटा स्पीड, अत्यधिक डेटा लिमिट, इंटरनेट और वाईफाई जैसी अन्य अच्छी सेवाएं प्रदान करती है.

लेकिन अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस के वोडाफोन सिम में इन्टरनेट डाटा रिचार्ज करवाए हैं, तो वोडाफोन सिम का डाटा बैलेंस चेक करना अत्यंत जरूरी है. क्योंकि यह आपको वोडाफोन सिम का डाटा के उपयोग को नियंत्रित करने और फिजूल में डाटा खर्च से बचने में मदद करता है. आइए इस पोस्ट के माध्यम से वोडाफोन डाटा चेक करने की प्रक्रिया जानते है:

USSD कोड का उपयोग करके वोडाफोन डाटा कैसे चेक करें

  • सबसे पहले मोबाइल डिवाइस में डायल पैड को ओपन करें.
  • फिर *199*2*1# या *111# या फिर *141# USSD कोड को डायल करें.
  • अब आपके मोबाइल डिवाइस के स्क्रीन पर या एसएमएस के जरिए वोडाफोन का डाटा दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहतर आसानी से USSD कोड का उपयोग करके वोडाफोन का डाटा चेक कर सकते हैं.

सभी प्रकार के वोडाफोन बैलेंस चेक करने का USSD कोड की सूची

वोडाफोन (VI) सभी USSD कोडसुविधाएं
1992*1#मुख्य बैलेंस जाँचें
1992*2#इंटरनेट बैलेंस जाँचें
1991*3#4G/3G/2G इंटरनेट ऑफर्स
1991*6#छोटा क्रेडिट
1991*7#रिचार्ज ऑफर
1991*8#आवाज, एसएमएस, रोमिंग ऑफर
1993*1#वोडाफोन वीएएस सेवा सक्रिय करें
1994#Vi प्राप्त करें
1992*3#पिछले 3 कॉल और एसएमएस विवरण
1992*4#पिछले 3 वीएएस कटौती
1993*5#आपातकाल समय में टॉकटाइम क्रेडिट ऋण
1993*3#कॉलर ट्यून सक्रिय करें या बदलें
1995*2#अनलिमिटेड रिचार्ज पैक ऑफर्स
1995*3#कॉम्बो रिचार्ज ऑफर्स
1995*4#डेटा रिचार्ज ऑफर्स
1995*5#अंतरराष्ट्रीय रोमिंग रिचार्ज ऑफर्स
1995*6#एसएमएस रिचार्ज ऑफर्स
*141# या *111#बैलेंस चेक

Vodafone App से वोडाफोन डाटा कैसे चेक करें

  • सबसे पहले मोबाइल में Vodafone App को ओपन करें.
  • ऐप को ओपन करने के बाद, होम स्क्रीन में ही मोबाइल डाटा दिखाई देने लगेगा.
  • या pack details पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर वोडाफोन का डाटा दिखाई देने लगेगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से My Vodafone App की मदद से वोडाफोन का डाटा चेक कर सकते हैं.

Vodafone ऑफिशियल वेबसाइट से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे

  • या दिए गए लिंक VI पर क्लिक करें.
  • वेबसाइट पर लॉगिन करें.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रीपेड डैशबोर्ड ओपन होगा.
  • प्रीपेड डैशबोर्ड के होम स्क्रीन में ही डाटा पैक की सभी जानकारी दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से वोडाफोन वेबसाइट की मदद से डाटा चेक कर सकते हैं.

केयर कस्टमर से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें

  • सबसे पहले मोबाइल के डायल पैड को ओपन करें.
  • आप 198 वोडाफोन केयर कस्टमर टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.
  • अपनी भाषा को चुने.
  • अब आपको वोडाफोन केयर कस्टमर आपके वोडाफोन सिम का डाटा बैलेंस के बारे में संपूर्ण जानकारी बताया.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से वोडाफोन केयर कस्टमर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके डाटा को चेक कर सकते हैं.

SMS से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें

  • सबसे पहले मोबाइल में डायल पैड को ओपन करें.
  • आप *199*1*8# नंबर को डायल करके कॉल करें.
  • कुछ ही समय बाद आपके SMS ऐप में वोडाफोन के द्वारा मोबाइल बैलेंस का डीटेल्स आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से एसएमएस के जरिए वोडाफोन का डाटा चेक कर सकते हैं.

व्हाट्सएप नंबर से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करे

  • सबसे पहले मोबाइल में 9654297000 नंबर को सेव करें.
  • अब व्हाट्सएप ऐप को ओपन करके इस नंबर पर Hello का मैसेज भेजें.
  • मैसेज भेजने के बाद वोडाफोन के हेल्पलाइन केयर कस्टमर से रिप्लाई आएगा.
  • रिप्लाई में मेनू पर क्लिक करें.
  • फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा.
  • जिस भी नंबर के सामने my balance का ऑप्शन होगा.
  • उस नंबर को टाइप करके सेंड करें.
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को कॉपी करके सेंड करें.
  • आपका अकाउंट कंफर्म हो जाने के बाद, बचे हुए डाटा पैक बैलेंस की सभी जानकारी दिखाई देगा.
  • इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से वोडाफोन के हेल्पलाइन व्हाट्सएप नंबर की मदद से वोडाफोन का डाटा चेक कर सकते हैं.

FAQs – वोडाफोन सिम का डाटा चेक

Q. वोडाफोन (Vi) का डाटा कैसे चेक करें?

सबसे पहले मोबाइल डिवाइस में डायल पैड को ओपन करें. और *199*2*1# USSD कोड कोर्ट को दर्ज करके कॉल करें. कुछ समय बाद वोडाफोन की तरफ से आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा. जिसमें आपके नंबर की मौजूदा डाटा, बैलेंस, प्लान, वैधता की सभी जानकारी मिलेगी.

Q. क्या वोडाफोन (VI) सिम रात में फ्री डाटा देता है?

वोडाफोन टेलीकॉम कंपनी ने अनलिमिटेड नाइट डाटा फ्री में देने का वादा किया है. जिसमें आपको फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा मिलता है. जो की रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 तक बिना किसी कीमत के फ्री में मिलता है. इस सुविधा का आनंद लेने के लिए यूजर्स रात को 12:00 बजे से सुबह 6:00 तक अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन को ऑन करके वोडाफोन सिम से अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले सकते हैं.

Q. USSD कोड से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें?

सबसे पहले डायल पैड को ओपन करके *199*2*1# USSD कोड को डायल करके कॉल करें. कुछ समय बाद आपके मोबाइल में मैसेज के जरिए आपको बता दिया जाएगा. कि आपका वोडाफोन सिम में कितना डाटा बैलेंस उपलब्ध है.

Q. Vi ऐप से वोडाफोन का डाटा कैसे चेक करें?

सबसे पहले Vi ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. Vi ऐप में वोडाफोन सिम के नंबर से लॉगिन करें. होम स्क्रीन में ऊपर बचे हुए मोबाइल डाटा का विवरण दिखाई देगा. या check validity आइकन पर क्लिक करके बचे हुए बैलेंस के डिटेल्स का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

Related Posts:

मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप कौन सा है
अब ऐसे करें इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर बिना पासवर्ड और ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर से Instagram आईडी कैसे पता करें
कोई कॉल करें तो फोन स्विच ऑफ बताएं
ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है
व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाते हैं: जानिए सरल तरीके

Leave a Comment