आज के इस डिजिटल युग में, मोबाइल हमारे जीवन के सभी क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. और मोबाइल में अपनी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए लॉक लगाना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि यह आपके मोबाइल डेटा की सुरक्षित रखने में मदद करता है. और जब आप अपना मोबाइल फोन किसी मित्र या परिवार के सदस्य को देते हैं. तो लॉक यह सुनिश्चित करता है कि वह बिना आपकी अनुमति के आपके मोबाइल डेटा की जानकारी नहीं देख पाए.
इस आर्टिकल में, मोबाइल फोन में लॉक कैसे लगाया जाता है की पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे, जो बिना समय गवाए किसी भी मोबाइल डिवाइस में लॉक लगाने में मदद करेगा.
1.मोबाइल में स्क्रीन लॉक कैसे लगाए
मोबाइल में स्क्रीन लॉक लगाने के लिए मोबाइल के Setting खोलें और होम स्क्रीन में Password & Security विकल्प पर क्लिक करें. अब एक पैटर्न, पिन या पासवर्ड का सेलेक्ट करके अपने मोबाइल में Screen lock लगा सकते हैं.
स्मार्टफोन में Pattern लॉक कैसे लगाए
- सबसे पहले मोबाइल डिवाइस की Setting में जाएं.
- होम स्क्रीन पर Password & Security विकल्प पर क्लिक करें.
- और Screen lock विकल्प पर क्लिक करें .
- फिर Pattern आइकन पर क्लिक करें.
- अब एक नया Pattern बनाकर मोबाइल में Pattern lock लगा सकते हैं.
मोबाइल डिवाइस में Pin लॉक कैसे लगाए
- सबसे पहले मोबाइल डिवाइस की Setting को ओपन करें.
- होम स्क्रीन पर Password & Security आइकन पर टैप करें.
- और Screen lock विकल्प पर टैप करें .
- फिर Pin आइकन पर टैप करें.
- अब एक नया Pin बनाकर मोबाइल फोन में Pin लॉक लगा सकते हैं.
मोबाइल में Password लॉक कैसे लगाए
- सबसे पहले मोबाइल में Settings App को ओपन करें.
- होम स्क्रीन पर Password & Security आइकन पर टैप करें.
- और Screen lock विकल्प पर टैप करें .
- फिर Password आइकन पर क्लिक करें.
- अब एक नया Password बनाकर मोबाइल फोन में Password लॉक लगा सकते हैं.
2. मोबाइल में Fingerprint Unlock लॉक कैसे लगाए
- सबसे पहले मोबाइल फोन में Settings App पर जाएं.
- होम स्क्रीन पर Password & Security आइकन पर टैप करें.
- अब Fingerprint Unlock आइकन पर क्लिक करें.
- पहले Pattern, Pin या Password के जरिए मोबाइल लॉक सेट करें.
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर Fingerprint का सेंसर ओपन होगा.
- अपने मोबाइल के सेंसर में अपनी उंगली का Fingerprint दें.
- और Done बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से अपने मोबाइल में Fingerprint Unlock लगा सकते हैं.
3. मोबाइल डिवाइस में Display Fingerprint Unlock लॉक कैसे लगाए
- इसके लिए पहले अपने मोबाइल फ़ोन के लॉक को बंद करना होगा.
- मोबाइल के लॉक को बंद करने के लिए Settings App में जाएं.
- होम स्क्रीन में Password and Security आइकन पर क्लिक करके Screen lock पर टैप करें.
- और अपना पासवर्ड दर्ज करके Turn Off Screen lock आइकन पर क्लिक करें.
- अब मोबाइल के होम स्क्रीन में Long Press करें.
- और Wallpaper आइकन पर क्लिक करें.
- अब Theme आइकन में जाकर सर्च बॉक्स पर क्लिक करें.
- अब realx legacy सर्च करें.
- और realx legacy की First Wallpaper को सेलेक्ट करके डाउनलोड करें.
- आप Customize आइकन पर क्लिक करके Only Lock Screen आइकन पर टैप करें.
- और Apply बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल फोन में Display Fingerprint Unlock वाला लॉक लग जाएगा.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल डिवाइस में Display Fingerprint Unlock लगा सकते हैं.
Note: अगर आपके मोबाइल में पहले से डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं है तो यह लॉक सिर्फ शौक के लिए लगा सकते हैं.असल में यह डिस्पले फिंगरप्रिंट लॉक नहीं. बल्कि, एक वॉलपेपर थीम है.
4. मोबाइल में Face Unlock लॉक कैसे लगाए।
- सबसे पहले मोबाइल फोन में Settings App को ओपन करें.
- होम स्क्रीन में Password & Security आइकन पर क्लिक करें.
- अब Face Unlock आइकन पर क्लिक करें.
- फिर मोबाइल पासवर्ड दर्ज करें.
- और Start पर टैप करके अपने चेहरे का फोटो दें.
- अब Face Unlock का नाम दर्ज करें, और Done पर टैप करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल में Face Unlock लॉक लगा सकते हैं.
5. मोबाइल के एप्लिकेशन में एप लॉक सेट करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting में जाएं.
- होम स्क्रीन में App आईकॉन पर क्लिक करें.
- अब App lock पर क्लिक करके Turn On पर टैप करें.
- फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें जो App में लगाना चाहते हैं.
- अब Select Apps फोल्डर में App को सेलेक्ट करें,
- उस Application का चयन करें जिस Application में App lock लगाना चाहते हैं.
- और Use App lock पर टैप करें.
- इस प्रकार आप बेहद आसान तरीके से मोबाइल Application में App lock लगा सकते है.
Related Posts:
FAQs
मोबाइल में लॉक लगाने से आपके मोबाइल की सभी डेटा को सुरक्षित और आपके निजी फोटो, वीडियो और संदेशों को भी सुरक्षित रखता है.और साथ में यह आपके मोबाइल फोन को वायरस से बचाने में भी मदद करता है.
मोबाइल में लॉक लगाने से मोबाइल पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि अगर आपके मोबाइल लॉक किसी को पता चल जाता है तो वे आपके मोबाइल को अनलॉक करके आपके डेटा को चोरी कर सकता है. इसलिए आप अपने मोबाइल लॉक का पिन, पैटर्न या पासवर्ड किसी को ना बताएं और हो सके तो मोबाइल लॉक को समय-समय पर बदलते रहें.
मोबाइल में लॉक लगने से आपके मोबाइल की बैटरी खत्म कर सकता है. और मोबाइल लॉक आपके मोबाइल डिवाइस को धीमा कर सकता है. लेकिन यह भी सच है कि मोबाइल लॉक के फायदे नुकसान से भी अधिक है.
मोबाइल डिवाइस में लॉक लगाने के बाद निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए.
>> एक मजबूत पिन, पैटर्न या पासवर्ड चुनें और इसे किसी ओर को ना बताएं.
>> लॉक स्क्रीन पर संदेश रखने से बचें.
>> अपने मोबाइल को समय समय पर अपडेट करते रहें.